Search

जमशेदपुर में तीन दिन में मिले 11 कोरोना संक्रमित, 10 को अस्पताल से मिली छुट्टी

Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला निरंतर जारी है. बीते तीन दिनों में कुल 11 लोग संक्रमित पाए गए. हालांकि इन तीन दिनों में 10 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई. इन तीन दिनों में एक्टिव केस में उतार चढ़ाव होता रहा. 13 नवम्बर को चार मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव केस 18 पहुंच गया. हालांकि उस दिन पांच लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. इसी तरह 14 नवम्बर को पुनः चार लोग संक्रमित पाए गए. हालांकि उस दिन दो मरीज ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. इससे एक्टिव केस बढ़कर 20 हो गया. 15 नवम्बर को तीन एक्टिव केस पाया गया. वहीं आज तीन लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इससे एक्टिव केस फिर 20 पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें : नक्सली">https://lagatar.in/maoist-called-bharat-bandh-on-november-20-in-protest-against-the-arrest-of-naxalite-prashant-bose-will-celebrate-resistance-day-from-november-15-to-19/">नक्सली

प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी ने 20 नवंबर को बुलाया भारत बंद,15 से 19 नवंबर तक मनायेंगे प्रतिरोध दिवस
सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल ने बताया कि सोमवार को जिले के अलग-अलग केंद्रों पर 4286 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें रैपिड एंटीजन के 1432, ट्रूनेट के 905 और आरटीपीसीआर के 1449 सैंपल शामिल हैं. सोमवार को कुल 2091 सैंपल की जांच की गई. इसमें तीन पॉजिटिव मिले. दूसरी ओर मंगलवार को शहरी क्षेत्र में 27 और ग्रामीण में 71 सेंटर पर टीकाकरण होगा. वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने कहा कि जिले के शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों के ससमय टीकाकरण हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है. इस दिशा में लगातार वॉक इन मोड में टीकाकरण सेंटर का संचालन किया जा रहा है, ताकि लोग सेंटर पर आकर ऑन स्पॉट पंजीकरण कराते हुए टीकाकरण कराएं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp