Ranchi: गितिलकोचा, कोकर में रविवार को क्षेत्रीय सम्मेलन किया गया. सम्मेलन में 11 सदस्यीय कमेटी बनाई गई. जिसके अध्यक्ष सुदामा खलखो, सचिव मनोज टोप्पो व उपाध्यक्ष ऐतवा उरांव चुने गए. सम्मेलन में आदिवासी जमीन लूट के खिलाफ संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए 20 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है. मौके पर ऐतवा उरांव, सुमित टोप्पो, सन्नी कुजूर, वाहा टोप्पो, तेतरा टोप्पो, नवीन तिग्गा व मनोज टोप्पो मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – योगी ने संभल मुद्दे पर विपक्ष पर हल्ला बोला, प्राचीन मंदिर और बजरंग बली की मूर्ति रातों-रात आ गयी क्या?
Leave a Reply