Search

11 JPSC मुख्य परीक्षा का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने खारिज की जया कुमारी व अन्य की याचिका

Ranchi: 11 वीं JPSC की मुख्य परीक्षा (मेंस) का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल 11 वीं JPSC की परीक्षा के बाद आयोग द्वारा संशोधित मॉडल आंसर जारी किया गया था. संशोधित मॉडल आंसर जारी होने के बाद आयोग ने रिजल्ट भी जारी कर दिया था. जिसपर आपत्ति जताते हुए जया कुमारी, सिद्धार्थ सौरभ, विवेक गुप्ता, ध्रुव कुमार एवं अन्य ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिन अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी वह परीक्षा में असफल रहे थे. प्रार्थियों की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज करते हुए मुख्य परीक्षा (मेंस) पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डा एस एन पाठक की कोर्ट में हुई. JPSC की ओर से अधिवक्ता संजोय पिपरवाल और प्रिंस कुमार ने बहस की. इसे भी पढ़ें - HC">https://lagatar.in/drinking-water-secretary-and-municipal-commissioner-appeared-in-hc/">HC

में हाजिर हुए पेयजल सचिव और नगर आयुक्त, अगली सुनवाई में नगर विकास सचिव को भी होना है हाजिर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp