Search

मानगो के 11 लोग सरायकेला से लौटते वक्त हाईवा की चपेट में आए, दो बच्चे सहित तीन की मौत

Jamshedpur / Saraikela : जवाहर नगर, मानगो के रहने वाले 11 लोग सरायकेला से लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. इनमें से दो बच्चे और एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना सरायकेला थाना क्षेत्र में मेटाल्सा कंपनी के बगल गोपीडीह के पास हुई. सभी एक ही परिवार के हैं. सभी सरायकेला रिश्तेदार के घर छ्ठी में गए थे. वहां से टेम्पो से मानगो लौट रहे थे. जानकारी के अनुसार एक हाईवा ने पहले टेम्पो और फिर एक कार में टक्कर मार दी. टेम्पो टाटा की ओर जा रही थी, जबकि कार सरायकेला की ओर जा रही थी. हाईवा सरायकेला की ओर जा रही थी. हादसा इतना जबरदस्त था कि टेंपो हवा में काफी दूर उछल गया और सड़क के बगल में खाई में जा गिरा. वहीं कार संख्या जेएच 05 एई 0453 के भी परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद चालक हाईवा लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और एम्बुलेंस से सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा. यहां इमर्जेंसी में सभी का इलाज चल रहा है. घायलों के रिश्तेदारों को सूचना दे दी गई है. झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने घटना की सूचना एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरूण कुमार को दी. इसके बाद वे पहुंचे और अपनी देखरेख में मरीजों का इलाज करवाया. पांच गंभीर रूप से घायलों को टीएमएच भेजा गया. घायलों में से एक का आधार कार्ड मिला है, जिसमें उसका नाम सूरज दत्ता है, वह दाईगुट्टू रोड नंबर एक का रहनेवाला है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/08/homeguard-1-300x221.jpg"

alt="" width="300" height="221" />

होमगार्ड महिला जवान ने संभाला बच्चों को

एमजीएम अस्पताल में घायलों के पहुंचते ही अफरातफरी मच गई. यहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. यहां एक होमगार्ड महिला जवान काफी देर तक दो बच्चों को संभालती रही, क्योंकि उनके माता-पिता इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/08/car-accideny-300x138.jpg"

alt="" width="300" height="138" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp