Search

अमन साहू का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर पीके सिंह सहित 11 पुलिसकर्मियों का तबादला

Ranchi :  गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर पीके सिंह सहित 11 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों का तबादला किया गया है. डीजीपी के आदेश पर, पुलिस मुख्यालय ने 10 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को रामगढ़ में पदस्थापित किया है. जबकि एक आरक्षी मंतोष कुमार को बोकारो डीआईजी ऑफिस में पदस्थ किया गया है. एटीएस में पदस्थापित इन पुलिसकर्मियों का तबादला :
  • - इंस्पेक्टर डॉक्टर पीके सिंह
  • - एसआई पंकज किशोर सिंह
  • - एसआई रोशन बाड़ा
  • - आरक्षी मो. आफताब
  • - आरक्षी मंतोष कुमार
  • - आरक्षी विजय कुमार
  • - आरक्षी उत्तम कुमार
  • - आरक्षी मुकेश रजवार
अलग-अलग जिले में पदस्थापित पुलिसकर्मियों का भी तबादला :
  • - गुमला जिला का एसआई सूबेदार यादव
  • - लोहरदगा जिला का हवलदार राजीव कुमार
  • - जामताड़ा जिला का हवलदार राकेश कुमार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp