Jamtara: बुधवार को गैर कानूनी तरीके से बालू परिवहन कर रहे 11 ट्रक और 2 ट्रैक्टर को जब्त किया है. ये कार्रवाई देर शाम गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर तांबाजोड़ के पास की गई. जिसे जिला खनन और परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रुप से किया गया. इन ट्रकों में जामताड़ा थाना क्षेत्र के अमलाचातर घाट से बिहार ले जाया जा रहा था. जब्त वाहनों को बिंदापाथर पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया है. जिला खनन पदाधिकारी ने जांच के क्रम में परिवहन चालान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में क्षमता से अधिक मात्रा में बालू ट्रक में लदा मिला.
इसे भी पढ़ें- पहले कार्यकाल में निरंकुश थे मोदी, मैं नहीं था नोटबंदी से सहमत,- अंतिम संस्मरण में प्रणव मुखर्जी ने लिखा
ओवरलोड ट्रक जब्त
ट्रकों में परिवहन के क्षमता से बालू परिवहन किए जाने के आरोप में जब्त किया गया है. जिसमें गाड़ी नंबर बीआर 10 जीबी 8717, बीआर 10 जीबी 9717, बीआर 10 जी 8617, बीआर 10 डब्लू 3695, बीआर 10 जी 9770, बीआर 10 जीबी 8617, बीआर 10 जीबी 5582, बीआर 10 जीबी 9617, बीएफ 10 पीबी 8617 बालू लदा ट्रक शामिल है. इधर बगैर परिवहन चालान के दो ट्रैक्टर अवैध बालू ले जाते पकड़े गए. ट्रैक्टर चालक से जिला खनन पदाधिकारी ने परिवहन चालान की जांच की. जांच में पुराने परिवहन चालान दिखाया गया. जिस कारण उक्त दोनों ट्रैक्टर को भी जप्त कर लिया गया. एक ट्रैक्टर बिंदापाथर तथा दूसरा बालू लदा ट्रैक्टर जामताड़ा पुलिस को सौंप दिया गया.
इसे भी पढ़ें- झारखंड स्टेट कॉउंसिल फ़ॉर चाइल्ड वेलफेयर की टीम पहुँची धनबाद बाल सुधार गृह
क्या कहते हैं जिला खनन पदाधिकारी ?
राजाराम प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हाईवे में तांबाजोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. एक ट्रक में परिवहन चालान में अंकित मात्रा से अधिक बालू का परिवहन किया जा रहा था जिस कारण ट्रक जब्त किया गया है. हालांकि वाहन के क्षमता से कम बालू लोड है. प्रावधान के अनुरूप जुर्माना वसूली कर बालू लदा जब्त ट्रैक्टर को मुक्त किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- झारखंड कैबिनेट की बैठक में दो प्रस्तावों को मंजूरी