Search

जेम्को महानंद बस्ती के ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का तार, बस्तीवासियों ने जीएम ऑफिस का किया घेराव

Jamshedpur : जेम्को महानंद बस्ती के लोगों में कभी भी बड़ा हादसा होने का डर समा गया है. उक्त बस्ती के बीचों-बीच 11 हजार एवं 440 वोल्ट के बिजली का तार ले जाया गया है. जिससे लोग सशंकित रहते हैं. बीते दिनों आए गुलाब तूफान के दौरान 440 वोल्ट के बिजली का एक पोल आंधी आने के कारण झुक गया. जिसके बाद पूरी बस्ती ही खाली हो गई. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. लोगों के मन में यह भय समा गया कि रात में कही बिजली का करंट या आगजनी जैसी घटना हो गई तो जान-माल का काफी नुकसान होगा. उसी डर का समाधान करने के लिए सोमवार को बस्ती के लोगों ने बिजली विभाग के जीएम कार्यालय का घेराव एवं प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों के इस प्रदर्शन में जमशेदपुर बस्ती विकास समिति का भी सहयोग मिला. समिति के संरक्षक संजीव आचार्य ने बताया कि जेम्को महानंद बस्ती शिव-दुर्गा मंदिर टोओपी के पीछे महानंद बस्ती में 11000 वोल्ट के बिजली का तार लगभग 60-70 घरों के ऊपर से गुजरा हुआ है. जिसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. संजीव आचार्य ने बताया कि आज कार्यालय घेराव के बाद जीएम ने वार्ता के लिए बुलाया. जिसमें तार हटाने अथवा उसे सुरक्षित करने की मांग की गई. मौके पर ही जीएम ने विभाग के एसडीओ एवं जेई को फोन करके स्थिति से अवगत कराया तथा कार्रवाई का निर्देश दिया. प्रदर्शन में समिति की अध्यक्ष सविता सिंह एवं संरक्षक मुन्ना चौबे, आलोक रंजन सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp