Search

बिहार में कोरोना से 111 लोगों की मौत, 24 घंटे में मिले 4039 नये मरीज, 11,174 हुए स्वस्थ

Bihar  :  राज्य में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

बढ़ रही है. हालांकि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आयी है. इसके साथ ही कोरोना को मात देने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य निभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में 111 मरीजों की मौत हो गयी. इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4039  हो गयी. वहीं मंगलवार को कोरोना के 6286 नये मरीज पाये गये हैं.">https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html">

बिहार में कुल एक्टिव मामले 6,64,115 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 11,174 मरीज स्वस्थ हुए हैं. बिहार में रिकवरी रेट बढ़कर 89.65 फीसदी हो गयी है. राज्य में अबतक 5,95,377 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मंगलवार को राज्य में कुल 52,007 लोगों ने वैक्सीन ली है. अबतक 93,10,946 लोग टीका ले चुके हैं.

राजधानी पटना में कोरोना के सबसे अधिक मामले

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. पिछले 24 घंटे में 924 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा अररिया में 218, अरवल में 87, औरंगाबाद में 129, बेगूसराय में 273 और भागलपुर में 111 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. दरभंगा में 108, पूर्वी चंपारण में 266, गया में 163, गोपालगंज में 424, जमुई में 60, कैमूर में 51, कटिहार में 137 और खगड़िया में 59 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

इस जिले में मिले इतने पॉजिटिव केस

किशनगंज में 193, लखीसराय में 87, मधेपुरा में 145, मधुबनी में 191, मुंगेर में 135, मुजफ्फरपुर में 211, नालंदा में 232 और नवादा में 68 मामले सामने आये हैं. पूर्णिया में 360, रोहतास में 50, सहरसा में 108, समस्तीपुर में 217, सारण में 149, सीतामढ़ी में 95, सिवान में 153, सुपौल में 265, वैशाली में 181 और पश्चिम चंपारण में 206  कोरोना वायरस के मामले सामने आये हैं.

24 घंटे में पटना में 14 कोरोना मरीजों की मौत

बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या में गौर करें तो पटना में 14, पश्चिम चंपारण में 10, मुजफ्फरपुर में 9, बक्सर में 7 और नालंदा में 7 की कोरोना से मौत हो गयी. बेगूसराय में 6, रोहतास में 6, वैशाली में 6, पूर्वी चंपारण में 5, सिवान में 4, भागलपुर में 3 और गया में 3 लोगों को कोरोना ने निगल लिया.

इस जिले में इतने लोगों की हुई मौत

इसके अलावा पूर्णिया में 3, अरवल में 2, भोजपुर में 2, दरभंगा में 2, जहानाबाद में 2, कटिहार में 2, मधेपुरा में 2, नवादा में 2 और समस्तीपुर में 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी. अररिया में 1 बांका में 1, किशनगंज में 1, लखीसराय में 1, मधुबनी में 1, शेखपुरा में 1, शिवहर में 1, सीतामढ़ी में 1 और सुपौल में 1 लोगों ने जान गंवा दी. 

Follow us on WhatsApp