Search

जामताड़ा में 112 शिक्षकों को मिली ग्रेड-वन की प्रोन्नति

Jamtara : जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से ग्रेड वन की वरीयता सूची जारी की गई है. सूची में कुल 112 शिक्षकों के नाम शामिल है. बता दें कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक हुई थी. बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार वर्ष 1982, 1983, 1984, 1986, 1987, 1988  एवं अनुकंपा के आधार पर वर्ष 2022 तक मैट्रिक प्रशिक्षित पद के विरुद्ध विधिवत नियुक्त अप्रशिक्षित सुयोग्य शिक्षकों को नियुक्ति की तिथि से ग्रेड-1 की वरीयता सूची तैयार कर जारी किया गया. विभाग की ओर से इन शिक्षकों के लिए कई शर्ते जारी की गई हैं.

      शिक्षक संघ ने दी बधाई

जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर  से ग्रेड वन का सूची प्रकाशन किये जाने पर झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने सभी विभागीय पदाधिकारी एवं लाभान्वित शिक्षकों को बधाई दी. कहा कि वर्ष 1982, 83, 84, 86, 87 व 88 तथा अनुकंपा पर 2012 तक के शिक्षकों का प्रकाशन किया गया है. कहा कि वर्ष 2000 में नियुक्त कई शिक्षक नियुक्ति तिथि से आर्थिक लाभ से वंचित हैं. विभाग को ऐसे शिक्षकों पर भी ध्यान देना चाहिए. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-chit-fund-companys-agent-sentenced-to-three-years-for-fraud/">जामताड़ा

: धोखाधड़ी के आरोप में चिटफंड कंपनी के एजेंट को तीन वर्ष की सजा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp