Jamshedpur : जगुसलाई नगर पर्षद क्षेत्र में कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को तीसरे दिन पर्षद क्षेत्र में अभियान चलाकर बगैर मास्क के घूम रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 114 लोगों को पकड़ा गया. सभी को हिरासत में लेकर कोविड जांच के लिए भेजा गया है. दूसरी ओर, फुटपाथ का अतिक्रमण कर दुकान लगाने और सामान बाहर रखने वाले दुकानदारों से 4500 रुपए जुर्माना भी वसूला गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://wp.me/pd6imw-AYS">चाईबासा
: कारगिल युद्ध के नायक मनोहर कुंकल को दोकट्टा गांव में अंतिम विदाई देने की तैयारी कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि प्रशासन के लगातार निर्देश और अपील के बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं. अभी तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में अब नियमों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जा रही है. आज गोशाला नाला रोड, गोशाला चौक, स्टेशन रोड व बाटा चौक आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया गया. इस अभियान में नगर परिषद के प्रभारी कर दरोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद, कनीय अभियंता मुकेश कुमार मोदी, मो. जलालुद्दीन अंसारी, गृह रक्षक संतोष कुमार यादव, सुपरवाइजर अजय कुमार सिंह, सहेंद्र सिंह, नवीन कुमार और मंजीत कुमार आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]
जुगसलाई में कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करते 114 पकड़ाए

Leave a Comment