Search

पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान में 116 मामले सुलझाए गए

Ranchi: झालसा के निर्देश पर रांची सिविल कोर्ट के फैमिली कोर्ट में लंबित वादों के निस्तारण के लिए विशेष मध्यस्थता अभियान 17 मार्च से चलाया जा रहा था, जिसका समापन आज शुक्रवार को हो गया है. पांच दिनों तक चले इस अभियान में मध्यस्थों को कुल 116 मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाने में सफलता मिली. इस विशेष मध्यस्थता अभियान के अंतिम दिन कुल 25 मामलों को निस्तारण के लिए मध्यस्थता में भेजा गया था. अधिवक्ताओं व मध्यस्थों की सूझबूझ व अथक प्रयास से 23 वादों को सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया. वर्ष 2025 के पहला विशेष मध्यस्थता अभियान के पहले दिन 16, दूसरे दिन 25, तीसरे दिन 27, चौथे दिन 25 एवं अंतिम दिन 23 मामलों को सुलझाया गया. इसे भी पढ़ें -बजट">https://lagatar.in/budget-session-hemlal-said-in-the-house-babulal-is-in-the-wrong-party-thats-why-we-ran-away-quickly/">बजट

सत्र : सदन में बोले हेमलाल, गलत पार्टी के चक्कर में पड़े हैं बाबूलाल, इसलिए हम जल्दी भागे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp