Prayagraj : खबर है कि यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में विदेशी डिप्लोमैट्स का 116 सदस्यीय दल आज एक फरवरी को स्नान करेगा. इस दल में हेड्स ऑफ मिशन (HoM), SHoM सहित 73 देशों के राजनयिक शामिल हैं. आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी महाकुंभ आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार विदेशी मेहमान उपराष्ट्रपति के साथ संगम में स्नान करेंगे. बता दे कि महाकुंभ में श्रद्धालुआं को आना लगातार जारी है.
#WATCH | Prayagraj | Devotees continue to arrive and take holy dip at Triveni Sangam#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/3Zx9fL9RQa
— ANI (@ANI) February 1, 2025
राजनयिक अक्षयवट,सरस्वती कूप और लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करने जायेंगे
सभी राजनयिक अक्षयवट, सरस्वती कूप और लेटे हुए हनुमान मंदिर भी दर्शन करने जायेंगे. विदेशी मेहमानों में अमेरिका, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, रूस, स्विट्जरलैंड, जापान, न्यूजीलैंड, जर्मनी, नेपाल और कनाडा के राजनयिक शामिल हैं. बता दें कि 2019 के कुंभ में 73 देशों के राजनयिक आये थे.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q