Ranchi : ब्रदर्स एकेडमी के छात्रों ने IIT-JEE (Advanced) 2024 की परीक्षा में इस साल भी सफलता का परचम लहराया है. इस वर्ष ब्रदर्स ऐकेडमी के छात्र रोहन, तान्या, श्रेयश संजय, यश राज गुप्ता, तुषार धानुका, सिद्धांत, हर्षित आनंद, प्रियम राज, देव प्रकाश, आकाश कुमार, हर्षल राज सहित 116 छात्रों ने अच्छा रिजल्ट किया है.
छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के छात्रों के प्रति समर्पण को दिया
छात्रों ने एक स्वर में अपनी सफलता का श्रेय ऐकेडमी के अनुशासित शैक्षणिक परिवेश और शिक्षकों के छात्रों के प्रति समर्पण को दिया है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन ने ही हमें सफलता की राह पर ला खड़ा किया है. कहा कि सारगर्भित शिक्षण, शिक्षकों का दिशा-निर्देश, उच्चस्तरीय पाठ्यसामग्री, क्विज़ संचालन और इनका विश्लेषणात्मक मूल्यांकन, संस्थान के उद्देश्य के प्रति समर्पण बहुत उच्च कोटि का है.
सिलेबस की समाप्ति के बाद ऐकेडमी द्वारा संचालित टेस्ट सीरिज बैट्स ने हमारे डर को पूरी तरह समाप्त कर दिया. यह आईआईटी की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में बहुत मददगार रहा है.
हमारे छात्रों की सफलता ने ऐकेडमी का गौरव बढ़ाया है
संस्थान के निदेशक पारस अग्रवाल, प्रेम प्रसून और शुभेन्दु शेखर ने कहा कि एक बार फिर हमारे छात्रों की सफलता ने ऐकेडमी का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि बच्चों ने पूरे वर्ष जी तोड़ मेहनत कर अपनी क्षमता को निखारा है. कहा कि सफलता परीक्षा के दिन नहीं, बल्कि तैयारी के दौरान गढ़ी जाती है. निदेशकों ने छात्रों की सफलता पर बधाई देते हुए आगामी परीक्षाओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं.
सफल छात्रों के अभिभावकों ने भी ब्रदर्स एकेडमी के शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि एकेडमी के शिक्षकों के सतत् परिश्रम ने इन बच्चों को ज्ञान और ऊर्जा से भरे मार्ग की दिशा दिखाई. बच्चों के सघन अध्ययन का परिणाम आशा जनक रहा.
[wpse_comments_template]