Search

झारखंड में 26 महीने में पशु तस्करों के खिलाफ 1193 मामले दर्ज, 17335 पशु बरामद

Ranchi : झारखंड के विभिन्न जिलों में पिछले 26 महीने (जनवरी 2021 से फरवरी 2023 तक) के दौरान पशु तस्करों 1193 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं 1986 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 17335 पशु को बरामद किया गया है. पिछले दिनों सीआईडी के द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है. इसे भी पढ़ें - तमिलनाडु">https://lagatar.in/tamil-nadu-madras-high-court-bench-gives-split-verdict-on-minister-senthil-balajis-plea/">तमिलनाडु

: मंत्री सेंथिल बालाजी की याचिका पर मद्रास हाई कोर्ट की पीठ का खंडित फैसला
मामला गिरफ्तारी बरामदगी
2021: 547 954    7425  
2022: 480 789 7221  
2023: 166 243 2689

पशु तस्करों का गिरोह कितना संगठित और सशक्त है

पशु तस्करों का गिरोह कितना संगठित और सशक्त है. क्योंकि पकड़े गए पशुओं को पुलिस द्वारा ग्रामीणों को सौंपने के बाद पशु तस्कर गिरोह के सदस्य उसे दोबारा हासिल करने की जुगत में लग जाते हैं. इसके लिए गिरोह के सदस्य ग्रामीणों को पैसे का लालच देकर पशुओं को लौटाने का दबाव बनाते हैं. इसे भी पढ़ें - स्कूल">https://lagatar.in/troubled-by-not-getting-admission-in-school-minor-girl-student-of-ranchi-commits-suicide-in-dhanbad/">स्कूल

में एडमिशन नहीं होने से परेशान रांची की नाबालिग छात्रा ने धनबाद में की आत्महत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp