Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-sales-increased-in-trade-fair-furniture-out-of-stock-in-kolkata/">(Dhanbad)
रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर के समीप पार्किंग में 12 मोटरसाइकिल पिछले कई वर्षों से लावारिस हालत में पड़ी हैं. इनके मालिक का कोई पता नहीं है. पार्किंग संचालक ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस समेत रेलवे के अन्य अधिकारियों को दी है. संचालक ने बताया कि पार्किंग स्टैंड में खड़ी मोटरसाइकिलों की जांच में 12 बाइक ऐसी पाई गईं, जो वर्षों से यूं ही पड़ी हैं. इन्हें लेने या इनके बारे में पूछने तक कोई नहीं आया. इस वजह से जीआरपी में इसकी सूचना दी गई. लावारिस 12 बाइक में जेएच 10 सी बी/1646 - ग्लैमर, जेएच 10 ए वाई/5232- अपाची, जेएच 09 एल/0960- स्प्लेंडर, जेएच 09 एम/9561- पैशन, एमएच 43 बी 1/1565- एवनजर, जेएच 09 एफ/0780- पल्सर, जेएच 10 जेड/8479- डिस्कवर, जेएच 11 ए बी/9392- पल्सर, जेएच 10 ए ई/7321- सीबीजेड, जेएच 10 बीएच/ 2212- अपाची, बीआर 33 पी/5566- इंटेसोवा व जेएच 10 बी डी/4519- ग्लैमर शामिल है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-invocation-of-goddess-on-mahalaya-temple-resonated-with-mantras-of-durga-saptashati/">धनबाद
: महालया पर देवी का आवाहन, दुर्गा सप्तशती के मंत्रों से गूंजे मंदिर [wpse_comments_template]
धनबाद रेलवे स्टेशन की पार्किंग में वर्षों से लावारिस पड़ी हैं 12 बाइक

Leave a Comment