के विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों भी घटी
झारखंड में आइजी के 12 पद है स्वीकृत
झारखंड में 12 के पद स्वीकृत है उसमें आईजी ऑपरेशन, आईजी मानवाधिकार, आईजी प्रोविजन, आईजी हेडक्वार्टर, सीआइडी में आईजी के दो पद, आईजी एससीआरबी, आईजी एसटीएफ, आईजी रेल, आईजी जैप, आईजी ट्रेनिंग, और आईजी डायरेक्टर झारखंड पुलिस एकेडमी शामिल है. इसे भी पढ़ें -साइबर">https://lagatar.in/student-became-victim-of-cyber-fraud-40-thousand-missing-from-account/20126/">साइबरठगी का शिकार हुआ छात्र, अकाउंट से 40 हजार किया गायब
रांची DIG समेत सात DIG के पद खाली, दो चल रहे अतिरिक्त प्रभार में
रांची डीआइजी समेत सात डीआइजी के पद खाली हैं. इसके अलावा डीआइजी के दो पद अतिरिक्त प्रभार में चल रहे हैं. डीआइजी के जो पद खाली हैं. उसमें डीआइजी रांची, डीआइजी एसीबी, डीआईजी एसटीएफ, डीआइजी जैप, डीआइजी जंगल वारफेयर स्कूल और डीआइजी वायरलेस के पद खाली पड़े हुए हैं. इन पदों पर अबतक किसी डीआइजी रैंक के किसी की पोस्टिंग नहीं हुई है. इसके अलावा डीआइजी के दो पद अतिरिक्त प्रभार में चल रहे हैं. जिनमें डीआइजी एसआइबी और डीआइजी स्पेशल ब्रांच का पद शामिल है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/fashion-career-in-jharkhand-5-know-why-tabrez-khans-dream-merchant-fashion-show-is-special/20138/">झारखंडमें फैशन करियर- 5 : जानिए तबरेज खान की ड्रीम मर्चेंट फैशन शो क्यों है खास
13 IPS अधिकारियों के पास है अपने काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार
राज्य के 13 IPS अधिकारी अपने काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं. इन दिनों झारखंड में आइपीएस अधिकारियों की कमी हो गयी है. वर्तमान में राज्य में 24 जिलों और दो रेल जिलों को मिलाकर कुल 26 पुलिस जिला है. जिनमें से सात जिलों के एसपी, जैप-8 और जैप-4 के कमाडेंट के पास अपने काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार है. इसके अलावा आइजी प्रोविजन,आइजी ऑपरेशन, एडीजी सीआइडी और डीजी जैप के पास भी अपने काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार है. इसे भी पढ़ें -बिगड़">https://lagatar.in/lalu-yadavs-health-deteriorating-family-met-late-at-night-rabri-devi-reached-rims/20130/">बिगड़रही लालू यादव की सेहत, देर रात परिजनों ने की मुलाकात, राबड़ी देवी फिर पहुंची रिम्स

Leave a Comment