Chandwa : चंदवा थाना क्षेत्र के रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर गैरेज लेन के नजदीक सड़क किनारे खड़े हाइवा बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार नाबालिग की मौत हो गई. मृतक की पहचान धोबी टोला चंदवा निवासी स्व. नरेश नायक के 12 वर्षीय बेटे आकाश नायक के रूप में हुई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक का आधा सिर कट कर झूल गया. नई होंडा साईन बिना नंबर की बाइक 12 साल का आकाश चला रहा था. हादसे के बाद मौके पर चंदवा पुलिस पहुंची और मृतक के शव तथा हाइवा और बाइक को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई. इसे भी पढ़ें : बैंक">https://lagatar.in/five-lakh-rupees-looted-from-a-woman-who-was-withdrawing-money-from-the-bank/">बैंक
से पैसे निकाल कर जा रही महिला से पांच लाख रुपये की लूट बता दें कि में रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर गैरेज लेन के नजदीक बन रहे सड़क के लिए डामर गिराने के लिए हाइवा JH-19B-8812 अपने साइड में खड़ा था. पीछे आकर बच्चे ने बाइक से हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें : तमिलनाडु">https://lagatar.in/high-level-drama-in-tamil-nadu-argument-with-cm-stalin-governor-walks-out-of-assembly/">तमिलनाडु
में हाई लेवल ड्रामा : सीएम स्टालिन से तकरार, राज्यपाल ने विधानसभा से किया वॉकआउट [wpse_comments_template]
12 साल का बच्चा बिना हेलमेट चला रहा था बाइक, खड़े हाइवा में मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

Leave a Comment