Search

गढ़वा : दो सरकारी गोदामों से 12 हजार क्विंटल अनाज गायब, सरकार ने डीसी से रिपोर्ट मांगी

Ranchi/Garhwa : गढ़वा जिला के एसएफसी गोदाम से 9 हजार क्विंटल अनाज गायब हो गया है. गायब अनाज की कीमत तीन करोड़ रुपये से अधिक है. इस मामले के पकड़ में आने के बाद झारखंड सरकार की खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग ने गढ़वा के उपायुक्त से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. विभाग ने गढ़वा के उपायुक्त को दो बार पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट सरकार को नहीं मिली है. सूत्रों के मुताबिक मेराल प्रखंड स्थित गोदाम से भी करीब तीन हजार क्विंटल अनाज गायब करने के आरोप हैं.

 

जानकारी के मुताबिक अनाज गायब होने का यह मामला गढ़वा जिले के केतार प्रखंड का है. वहां के एसएफसी गोदाम से लगभग तीन करोड़ रुपये मूल्य का नौ हजार क्विंटल अनाज गायब पाया गया. इस मामले के पकड़ में आने के बाद उपायुक्त दिनेश यादव ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए थे. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि मेराल प्रखंड के गोजम स्थित गोदाम से भी अनाज गायब है.

 

अनाज गायब होने के मामले की प्रारंभिक जांच में पीडीएस के तहत गरीबों को मिलने वाले चावल और गेहूं के गबन की पुष्टि हुई है. पुलिस ने मेराल प्रखंड के सहायक प्रबंधक दीपक चंचल और केतार प्रखंड के सहायक प्रबंधक राजीव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों पर लगभग चार करोड़ रुपये मूल्य के अनाज गबन का आरोप है.

 

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि मेराल प्रखंड से लगभग 2,700 क्विंटल और केतार प्रखंड से करीब 9,000 क्विंटल, यानी कुल लगभग 12,000 क्विंटल अनाज सरकारी गोदामों से गायब पाया गया है.

 

यह मामला तब उजागर हुआ जब जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने केतार गोदाम के नौ हजार क्विंटल स्टॉक को दूसरे गोदाम में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. गोदाम मैनेजर ने अनाज नहीं होने की बात बताई, जिसके बाद हड़कंप मच गया. जांच में 27 ट्रक चावल और गेहूं की कमी पाई गई. इसके बाद गढ़वा के उपायुक्त ने गोदाम मैनेजर को निलंबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए. एक कंप्यूटर ऑपरेटर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया और तीन मिलर्स को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया.

 

इस मामले में हमने गढ़वा जिला के उपायुक्त दिनेश यादव से बात की. उन्होंने कहा कि जिले के दो सरकारी गोदामों में अनाज की कमी की पुष्टि हुई है. मामले की जांच अपर समाहर्ता कर रहे हैं. मैं स्वयं भी गोदामों का निरीक्षण करूंगा. विभाग को विस्तृत रिपोर्ट जल्द भेज दी जाएगी. जांच जारी है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp