Search

पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों के खाते में 12.24 करोड़ नकद जमा

  • अंकित राज के खाते में 6.59 करोड़ नकद जमा
  • निर्मला देवी के खाते में 1.76 करोड़ नकद जमा
  • योगेंद्र साव के खाते में 34.69 लाख नकद जमा
  • अनुप्रिया के खाते में 34.26 लाख नकद जमा
  • अंबा प्रसाद के खाते में 28.43 लाख नकद जमा


Ranchi : पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों के खाते में 12.24 करोड़ रुपये नकद जमा किया था. अंकित राज की तीन कंपनियों के खाते में सबसे ज्यादा 6.59 करोड़ रुपये नकद जमा किया गया था. अंबा प्रसाद ने अपना खाते में नकज जमा 28.43 लाख रुपये में से अपने दादा द्वारा जमा कराये जाने का दावा किया था.

 

इडी की जांच में अंबा प्रसाद व पारिवारिक सदस्यों के खाते में 12.24 करोड़ रुपये नकद जमा होने की पुष्टि हुई था. जांच में पाया गया कि अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के खाते में 1.80 नकद करोड़ रुपये जमा हुआ था. इसके अलावा अंकित द्वारा संचालित की जाने वाली मां अष्टभुजी सिरामिक्स नामक कंपनी के दो खाते में कुल 6.59 करोड़ रुपये जमा हुआ था.

 

योगेंद्र साव के खाते में 34.69 लाख रुपये नकद जमा हुआ था. उनकी पत्नी व पूर्व विधायक निर्मला देवी के खाते में नकद 1.76 करोड़ रुपये जमा हुआ था. योगेंद्र साव की बेटी अनुप्रिया के खाते में 34.26 लाख रुपये नकद जमा किया गया था. इसके अलावा विधायक अंबा प्रसाद के खाते में  28.43 लाख रुपये नकद जमा हुआ था.

 

इडी ने इन बैंक खातों की जांच के बाद इसमे जमा राशि को जब्त करने के लिए एडजुडिकेटिंग ऑथरिटी में याचिका दायर किया था. ऑथरिटी मे सुनवाई के दौरान अंबा प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों को खाते में जमा नकद राशि के मामले में अपना अपना पक्ष पेश करने का निर्देश दिया था.

 

ऑथरिटी में सुनवाई के दौरान अंबा प्रसाद की ओर से यह दावा किया गया कि उनके खाते में जमा 28.43 लाख नकद राशि में से 24.00 लाख रुपये तो उनके दादा सहित अन्य लोगों ने जमा किया था. अंबा प्रसाद की ओर से दावा किया गया कि जिस खाते में 24 लाख रुपये नकद जमा है उसे उनके दादा ने ही खुलवाया था.

 

इसमें उनके दादा, दादा के कर्मचारी व अन्य लोगों ने जमा किया. इसमें से उन्होंने खुद एक रुपया भी नकद जमा नहीं किया. आंबा प्रसाद की ओर से दादा के आमदनी के स्रोतों का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि उनके दादा 19 साल की उम्र से ही कमाने लगे थे. उनके पास 70 एकड़ से ज्यादा उपजाऊ जमीन थी. वह उस पर खेती किया करते थे.

 

अंबा प्रसाद ने अपने खाते में एक दूसरे खाते में जमा चार लाख रुपये के सिलसिले में यह दावा किया है कि इसे उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान छोटे छोटे टुकड़ों में जमा किया था. चार लाख रुपये की इस रमक में रिश्तेदारों द्वारा समय समय पर दी गयी रकम भी शामिल है. सुनवाई के बाद ऑथरिटी ने अंबा व पारिवारिक सदस्यो की ओर से खाते में जमा नकद राशि के सिलसिले में किये गये सभी दावों को खारिज कर दिया. साथ ही इस ईडी के कब्जे में ही रखने का आदेश दिया.

 
अंबा के पारिवारिक सदस्यों के खाते में जमा नकद राशि

 

खाता धारक  खाता नंबर      राशि
अंबा प्रसाद  
    ****4390
  24.00 लाख
अंबा प्रसाद
     **** 5937
  0.25 लाख
       
अंबा प्रसाद
 ****4041        4.18 लाख
  
अनुप्रिया
****1295      14.96 लाख
    
अनुप्रिया  
 ****2180   19.30 लाख
    
अंकित राज
    ****3323      4.55 लाख
अंकित राज    ****4268 175.48 लाख
योगेंद्र साव     ****8350    
  7.49 लाख
योगेंद्र साव ****0498   27.20 लाख
निर्मला देवी   ****1652    
      176.02 लाख
पंकज नाथ      ****0185      13.95 लाख
मा अष्टभुजी   ****3985   202.03 लाख
मा अष्टभुजी    ****0409   370.81लाख
एस.के.एस     
    ****0409
97.85 लाख


     
 

   
  

 

 

Follow us on WhatsApp