Ranchi: सीबीआई ने झारखंड में 1250 करोड़ के अवैध पत्थर खनन से संबंधित मामले की जांच कर रही है. सीबीआई की जांच में खुलासा हुआ हैं कि अवैध खनन के कार्य में शामिल प्रमुख व्यक्तियों ने अवैध खनन से हुई आय को छिपाने के लिए कई फर्मों से सांठगांठ की थी. सीबीआई जांच से पता चला कि साहेबगंज जिले में बड़े पैमाने पर अवैध खनन के वजह से सरकार को मुख्य रूप से रॉयल्टी का भुगतान न किए जाने और खनन कानूनों के उल्लंघन के कारण काफी नुकसान हुआ.
इस मामले को लेकर सीबीआई ने झारखंड (रांची में तीन स्थान, गुमला में एक स्थान और साहेबगंज में तेरह स्थान), पश्चिम बंगाल (कोलकाता में दो स्थान) और बिहार (पटना में एक स्थान) सहित तीन राज्यों में फैले लगभग 20 स्थानों पर छापामारी की. इस दौरान 60 लाख से अधिक रुपया, एक किलोग्राम से अधिक सोना, 1.2 किलोग्राम चांदी, सोने के आभूषण, मोबाइल, 61 जिंदा कारतूस (9 मिमी), संपत्तियों से संबंधित कई दस्तावेज बरामद किए.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, भव्य स्वागत, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन किये, तेलंगाना रवाना होंगे