Medininagar : पलामू जिले में छतरपुर से भाजपा की विधायक पुष्पा देवी के वाहन पर हमला करने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एक पुलिस पदाधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में छतरपुर थाने में 38 लोगों के खिलाफ नामित और 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी पहले ही दर्ज की जा चुकी है. जिस वाहन में भाजपा विधायक और उनके पति मनोज कुमार भुइयां यात्रा कर रहे थे, उस पर वाणिज्यिक वाहनों के चालकों ने कथित तौर पर हमला किया था. चालकों ने ‘हिट-एंड-रन’ मामले से जुड़े नए कानून के विरोध में मंगलवार को उदयगढ़ में ‘फोर-लेन’ सड़क को अवरुद्ध कर दिया था. भुइयां ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी और आरोप लगाया कि आंदोलनकारियों ने उनके वाहन पर पथराव किया, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. छतरपुर के एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में 38 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पथराव की घटना का जिक्र कर रोने लगी विधायक पुष्पा देवी, हमले को बताया साजिश
38 नामजद और 100-150 अज्ञात के खिलाफ है मामला दर्ज
मेदिनीनगर : भाजपा विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज भुइयां ने कहा कि आज आप मुझे और पूर्व सांसद को जीवित देख रहे हैं, ये ईश्वर और आपका आशीर्वाद है. विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि यह हमला पूरी तरह से साजिश है, जब विधायक सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी,पुलिस सरकार के दबाव में है. परिसदन भवन में वे पत्रकारों को संबोधित कर रहीं थी. उन्होंने कहा कि एके-47 से लैस बॉडीगार्ड की मांग को लेकर कई जगहों पर आवाज उठायी, लेकिन उन्हें बॉडीगार्ड नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जवानों को जंगल क्षेत्र में मौजूद पिकेट से हटाकर लाठी बल दे दिया गया है. यह बात ठीक नहीं है. उनके काफिले पर हमला करने वालों की मंशा उनकी जान लेने की थी, वह और पूर्व सांसद लगातार क्षेत्र में हैं और आम जनता की समस्याओं के समाधान में लगे हैं और विरोधी साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमला सामने से नहीं बल्कि बगल से हुआ, जिससे पता चलता है कि यह पूरी तरह से योजनाबद्ध था. वहीं पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार ने राज्य की हेमंत सरकार की लचर प्रशासनिक व्यवस्था को आड़े हाथों लिया. पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सांसद ने बताया कि इस तरह की घटना हेमंत सरकार के सिस्टम और नियत दोनों की पोल खोलती है. छतरपुर में हुए इस घटना के संबंध में बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए तुरंत सड़क पर आ जाना और सिस्टम को हाईजैक कर लेना छतरपुर में आम होता जा रहा है जो आने वाले समय के लिए ठीक नहीं है.
विधायक पुष्पा देवी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस तरह की घटना में कई एंगल हो सकते हैं. इस तरह की घटना पुलिस और हेमंत सरकार की विफलता है. जब हेमंत सरकार के राज्य में विधायक की सुरक्षा तय नहीं है तो आम जनता की स्थिति का अंदाजा आप स्वयं लगा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : भागलपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, लव मैरिज से नाराज पिता ने बेटी, दामाद और नतिनी को गोली मारी
Leave a Reply