Saurav Singh
Ranchi : एक-एक करोड़ के तीन इनामी समेत 13 बड़े नक्सली झारखंड पुलिस के निशाने पर हैं. इनमें माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता व एक करोड़ इनामी मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी और असीम मंडल के अलावा अनमोल, मोछु, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत और रापा मुंडा का नाम शामिल है.
झारखंड पुलिस के अफसरों का मानना है कि इन बड़े नक्सलियों के पकड़े जाते ही कोल्हान और सारंडा के जंगल में नक्सलियों का वर्चस्व खत्म हो जायेगा. सभी बड़े नक्सली अपने दस्ते के साथ कोल्हान और सारंडा के जंगल में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भ्रमणशील हैं.
39 माह में 559 आईईडी बरामद
2022 – 66
2023 – 272
2024 – 131
2025 – 91 (14 अप्रैल तक)
आमने-सामने की लड़ाई से बच रहे नक्सली : झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई तेज है. इस बीच नक्सल विरोधी अभियान को लेकर चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं.
दरअसल, झारखंड में सुरक्षा बलों के नये कैंप और ‘फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस’ (एफओबी) स्थापित किये जा रहे हैं. ऐसे में नक्सली बौखला गये हैं. सुरक्षाबल तेजी से उनकी तरफ बढ़ रहे हैं. इसके चलते नक्सलियों के सामने नयी भर्ती का भी संकट खड़ा हो गया है.
एनआईए भी नक्सलियों के वित्तीय संसाधनों पर चोट दे रही है. यही वजह है कि अब नक्सली, आईईडी ब्लास्ट का सहारा ले रहे हैं, उनके लिए आमने-सामने की लड़ाई संभव नहीं रही.
नक्सली पांच तरह के आईईडी ब्लास्ट कर रहे हैं. यहां तक कि वे ब्लास्ट के लिए 1.95 डेस्क टाइमर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
आईईडी की चपेट में आये सुरक्षाबल के जवान और ग्रामीण
12 अप्रैल 2025 : चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में झारखंड जगुआर के जवान सुनील धान शहीद हो गये थे. इस हादसे में एक जवान घायल भी हुआ था.
22 मार्च 2025 : चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल शहीद हुए थे. एक जवान घायल भी हुआ था.
05 मार्च 2025 : चाईबासा जिले के सारंडा के जंगल में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट होने से तीन जवान घायल हुए थे.
07 जनवरी 2025 : आईईडी ब्लास्ट में जराईकेला निवासी सात वर्षीय मासूम सनिका की मौत हो गयी थी.
19 सितंबर 2024 : चाईबासा के सारंडा जंगल वाले इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था. जिसकी चपेट में आकर एक जवान घायल हो गया था.
19 सितंबर 2024 : तिरिलपोशी में आईईडी विस्फोट में ग्रामीण सुनील सुरीन की मौत हो गयी थी.
17 अक्टूबर 2024 : जराईकेला में आईईडी विस्फोट में सुनील सुरीन नाम के व्यक्ति की मौत हो गयी थी.
16 फरवरी 2024 : जराईकेला में आईईडी विस्फोट में ग्रामीण रामदयाल पूर्ति की मौत हो गयी थी.
24 जनवरी 2023 : नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में कटंबा निवासी 13 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था.
21 फरवरी 2023 : गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मेरालगड़ा के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में ग्रामीण हरीश चंद्र गोप (23 वर्षीय) की मौत हो गयी थी.
23 फरवरी 2023 : लकड़ी चुनने गयी बुजुर्ग महिला जेमा हांसदा की मौत हो गयी थी.
01 मार्च 2023 : चाईबासा इचाहातु में आईईडी विस्फोट में कृष्णा पूर्ति नामक बुजुर्ग की मौत हो गयी थी.
01 मार्च 2023 : इचाहातु में विस्फोट में महिला नंदी पूर्ति (50 वर्षीय) गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.
25 मार्च 2023 : चाईबासा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लैंडमाइन विस्फोट में महिला गुरुवरी (62 वर्षीय) की मौत हो गयी थी.
09 अप्रैल 2023 : चाईबासा के टोंटो में हुए आईईडी विस्फोट में छह वर्षीय बालक और एक बुजुर्ग घायल हो गये थे.
14 अप्रैल 2023 : आईईडी विस्फोट में 35 वर्षीय जेना कोड़ा की भी मौत हो गयी थी.
20 मई 2023 : टोंटो थाना क्षेत्र में हुए विस्फोट में 10 वर्षीय बच्चा नारा कोड़ा की मौत हो गयी थी.
25 मई 2023 : टोंटो थाना क्षेत्र के लुइया जंगल में हुए आईईडी विस्फोट में कांडे लंगुरी (50 वर्षीय) की मौत हो गयी थी.
20 नवंबर 2022 : चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र में हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में ग्रामीण चेतन कोड़ा की मौत हो गयी थी.
28 दिसंबर 2022 : गोइलकेरा में हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में सिंगराय पूर्ति (23 वर्षीय) की जान चली गयी गयी थी.