Search

आइटीआइ चाईबासा के 13 अभ्यर्थियों का ब्लॉक मोबिलाइजर के लिए चयन

Chaibasa : एमिगोस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, मानगो, जमशेदपुर के द्वारा शुक्रवार को आईटीआई परिसर चाईबासा में एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया गया. ब्लॉक मोबिलाइजर के 25 पद के लिए जिला नियोजनालय चाईबासा के तत्वावधान में आयोजित इस कैंप में 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस दौरान कंपनी के द्वारा 13 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. चयन प्रक्रिया में अंतिम वर्ष के छात्र शामिल हुए. जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि नियमानुसार सभी प्रक्रिया हुई. आइटीआइ परिसर में प्रत्येक साल विभिन्न कंपनी की ओर से प्लेसमेंट सेल लगाया जाता है. जिसमें अंतिम वर्ष के विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं. प्रत्येक साल लगभग विभिन्न कंपनी में 60 से 70 विद्यार्थियों को भर्ती लिया जाता है.उन्होंने कहा कि जल्द ही कुछ और कंपनियों द्वारा भर्ती कैंप लगाया जायेगा. जिसके लिये आवेदन प्रक्रिया आरंभ होगी. कई बार कंपनी सीधी नियुक्ति कर विद्यार्थियों को रोजगार देती है. मौके पर कॉलेज के कई शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp