Search

आंध्र प्रदेश में सड़क दुर्घटना, बस और ट्रक की भिड़ंत में 13 की मौत, चार  घायल

 Hyderabad : आंध्र प्रदेश में आज रविवार सुबह दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है. इससे  पहले शुक्रवार को भी एक हादसा हुआ था. आज प्रदेश के कर्नूल जिले के वेलदुर्ती मंडल स्थित मदारपुर गांव में बस और ट्रक की टक्कर हो गयी, जिसमें 13 लोगों की मौत होने की खबर है. मृतकों में एक बच्चा और 8 महिलाएं शामिल हैं.   इस हादसे में चार लोग घायल भी बताये जा रहे हैं. घायलों को गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कुरनूल के पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया कि हादसे के वक्त वाहन में 18 लोग सवार थे. यह हादसा कुरनूल से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मदापुरम के पास वेलदुर्ती मंडल में तड़के 4 बजे हुआ. इसे भी पढ़ें : कैपिटल">https://lagatar.in/capitol-hill-violence-case-donald-trump-acquitted-from-impeachment-not-got-two-thirds-vote-in-senate/27100/">कैपिटल

हिल हिंसा मामला : डोनाल्ड ट्रंप महाभियोग से बरी, सीनेट में दो तिहाई वोट नहीं मिल सके

  यात्रियों से भरी बस टक्कर के बाद पलट गयी.

समाचार एजेंसी एएनआई ने बस की तस्वीर जारी की है, जिस पर नजर डालें तो भिड़ंत इतनी भीषण थी कि यात्रियों से भरी बस टक्कर के बाद पलट गयी.  इससे पहले प्रदेश के विशाखापट्टनम में भी एक बड़ा हादसा हो गया था. शुक्रवार शाम एक पर्यटक बस के पलट जाने से कम से कम चार की मौत हो गयी  और 13 लोग घायल हो गये.  कथित तौर पर बस विशाखापट्टनम के घाट रोड पर एक घाटी में गिर गयी. बस में लगभग 30 लोग थे. उनमें से ज्यादातर हैदराबाद निवासी थे  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp