Search

13 सुहागिन महिलाओं ने दादी जी को मेहंदी अर्पित कर मनाया मेहंदी उत्सव

Ranchi : श्री राणी सती मंदिर, रातू रोड में भादो बदी अमावस्या महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इस वर्ष भी बड़े ही भक्तिभाव एवं उत्साह के साथ पूजा पाठ किया गया. शुक्रवार को महोत्सव का शुभारंभ श्याम अग्रवाल ने सपत्नीक गणेश पूजन कर किया. इसके उपरांत मंदिर प्रांगण में अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई.

 

सुबह 10 बजे विनोद जालान परिवार द्वारा ध्वज पूजन किया गया. इसके बाद श्री हरि सत्संग समिति ने भावपूर्ण सुंदरकांड की प्रस्तुति दी, जिसका संचालन आशीष जालान ने किया.

 

दोपहर के बाद से मंदिर प्रांगण में भक्ति का माहौल बन गया. शाम 5 बजे से स्थानीय भजन गायकों ने संकीर्तन प्रस्तुत किया. भजन संध्या का संचालन विभोर डागा एवं विमल सोनी ने किया. इसी दौरान 13 सुहागिन महिलाओं ने दादी जी को मेहंदी अर्पित कर मेहंदी उत्सव मनाया, जिसका संचालन दीपक गोयनका ने किया.

 

रात 7 बजे चुनड़ी उत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें 13 विवाहित जोड़ों ने दादी जी को चुनड़ी अर्पित की. इस कार्यक्रम का संचालन विकास अग्रवाल ने किया. रात 8:30 बजे अखंड ज्योत का समापन हुआ, जिसके बाद 9 बजे से श्री राणी सती मंडल द्वारा चतुर्दशी जागरण आरंभ हुआ. देर रात तक चले इस जागरण का संचालन श्रवण जालान ने किया.

 

शनिवार को महोत्सव के दूसरे दिन प्रातः 5 बजे से मंगल आरती, श्रृंगार, झांकी, पूजा-अर्चना एवं छप्पन भोग का आयोजन होगा. दो दिवसीय महोत्सव के दौरान सवामणि भोग भी अर्पित किया जाएगा.

 

रात्रि 8 बजे महाआरती का आयोजन होगा, जिसमें 81 सुहागिन महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगी. महाआरती का संचालन यश सुरेका करेंगे. इसके उपरांत रात्रि 9 बजे अंतिम आरती के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp