चाईबासा नगर परिषद में 13 गांव को शामिल करने का मामला गरमाया, झामुमो नेता ही विरोध में उतरे

Chaibasa : झामुमो सदर प्रखंड कमेटी की बैठक सोमवार को रेलवे ओवरब्रिज स्थित झामुमो कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में 13 गांव को चाईबासा नगर पर्षद में शामिल किए जाने का विरोध किया गया. प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी ने कहा कि 13 गांव को एक बार फिर चाईबासा नगर पर्षद में शामिल किए जाने की साज़िश रची जा रही है. इस प्रकरण में चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा का नाम बिना किसी साक्ष्य के बेवजह जोड़ा जा रहा है. प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी ने कहा कि झामुमो और विधायक शुरू से ही चाईबासा नगर पर्षद में 13 गांव को जोड़ने का विरोध किया है और करता रहेगा. पूर्व में भी नगर पर्षद में 13 गांव का हस्तांतरण किया गया था, जिसे विधायक दीपक बिरुवा ने उक्त 13 गांव को नगर पर्षद से अलग करने में अहम भूमिका निभाई थी. विधायक दीपक बिरुवा के नेतृत्व में 13 गांव की जनता ने असफल कर दिया था. अगर पुनः ऐसा प्रयास होगा तो इस बार ऐतिहासिक जन आंदोलन होगा. बैठक में प्रखंड सचिव मन्नाराम कुदादा, मंगल सिंह तियू, दिउरी चंद्र मोहन देवगम, डुबलिया बारी, सुशील सुंडी, नारायण देवगम, हरिश देवगम, सुभाष भंज समेत अन्य झामुमो नेता मौजूद थे।
Leave a Comment