ने जूनियर प्रोजेक्ट कंसल्टेंट सहित अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
सिर का हुआ पोस्टमार्टम
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चे के सिर का पोस्टमार्टम कराया गया. पिता नटुवा मुर्मू के बयान पर अज्ञात अपराधी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. नटुवा मुर्मू ने बताया कि उनका बेटा सिटू मुर्मू 6 मार्च की दोपहर मोबाइल लेकर घर से निकला था. देर शाम तक वापस नहीं आने पर काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया. सोमवार की शाम मवेशी चराने वाले कुछ बच्चों ने गांव के बाहर झाड़ी में एक कटा सिर देखा. देखें वीडियो-पिता ने की पहचान
नटुवा ने कटे हुए सिर की पहचान बेटे के रूप में की. कटा सिर में रस्सी बंधी थी. वहीं बच्चे का पहना हुआ कपड़ा भी पास में था. सोमवार रात में ही पुलिस गांव पहुंची और कटा सिर लेकर थाना आई. मंगलवार की सुबह पुलिस एवं ग्रामीणों ने धड़ का पता लगाने के लिए खोजबीन की. लेकिन धड़ नहीं मिला. सिर भी पूरी तरह सड़ चुका था. इसे भी पढ़ें- जिला">https://lagatar.in/appointment-to-various-posts-in-district-panchayat-branch-be-ready/38351/">जिलापंचायत शाखा में विभिन्न पदों पर होगी नियुक्ति, रहें तैयार
हत्याकांड का खुलासा होगा
थाना प्रभारी ने बताया कि बालक की हत्या लगभग एक सप्ताह पूर्व की गई होगी इसलिए शव सड़ गया है. बालक का मोबाइल गायब है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा. पुत्र के जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-raids-in-illegal-mining-area-case-filed-against-five/38420/">बोकारो:अवैध खनन क्षेत्र में छापेमारी, पाँच के खिलाफ केस दर्ज
Leave a Comment