Search

पूर्व MLA अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज का मकान सहित 13.24 एकड़ जमीन जब्त

Exclusive news lagatar
Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज की एक करोड़ रुपये की लागत की मकान सहित 13.24 एकड़ जमीन जब्त कर ली है. अंकित राज ने यह संपत्ति बालू के अवैध कारोबार से हुई काली कमाई से अर्जित की थी. इडी ने अंकित राज और उसके बालू के व्यापार से जुड़े मामले की जांच में पाया का उसने अपनी अवैध कमाई से हजारीबग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर ज़मीन खरीदी.
अंकित राज ने अपनी काली कमाई से ही वर्ष 2021 में आठ डिसमिस ज़मीन 75 लाख रुपये में खरीदी. हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के मौजा केंटोनमेंट स्थित इस ज़मीन की ख़रीद सेल डीड नंबर 9106/2021 के सहारे की गयी. जमीन खरीदने के बाद अंकित राज ने अपनी काली कमाई से इस जमीन पर 26 लाख रुपये की लागत से पक्का मकान बनाया. यानी अंकित राज के इस मकान और जमीन की कुल कागजी कीमत 1.01 करोड़ रुपये हैं.
ईडी ने जांच में पाया कि बालू के अवैध व्यापार से हुई कमाई से उसने जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे घूम-घूम कर कुल 13.24 एकड़ ज़मीन खरीदी. इसमे कृषि योग्य ज़मीन और आवासीय जमीन भी शामिल है. इस जमीन की ख़रीद पर कुल 2.85 करोड़ रुपये खर्च किया गया है.  इसमें से कुछ जमीन नकद भुगतान कर खरीदी गयी है. जबकि कुछ जमीन की खरीद बालू की अवैध कमाई को बैंक में जमा करने के बाद खरीदी गयी और बैंक के माध्यम से भुगतान किया गया. इसका उद्देश्य बालू से हुई नाजायज कमाई को वैध साबित करने की कोशिश है. ईडी ने जमीन के अलवा अंकित राज के दो FD को भी जब्त कर लिया है.

अंकित राज की जब्त संपत्ति का ब्योरा

  • मौजा जोरदाग की 53.5 डिसमिल जमीन
  • मौजा सदमपुर की 89.16 डिसमिल जमीन
  • मौजा बहोरनपुर की 73 डिसमिल जमीन
  • मौजा सदमपुर की 16 डिसमिल जमीन
  • मौजा बहोरमपुर की 33 डिसमिल आवासीय जमीन
  • मौजा सदमपुर की 27.5 डिसमिल जमीन
  • मौजा बहोरनपुर की 1.13 एकड़ कृषि जमीन
  • मौजा भादीखाप की 44.75 डिसमिल आवासीय जमीन
  • मौजा बहोरनपुर की 1.23 एकड़ कृषि  जमीन
  • मौजा सदमपुर की 41.25 डिसमिल जमीन
  • मौजा बाभनबी की 11.65 डिसमिल आवासीय जमीन
  • मौजा सदमपुर की 31 डिसमिल जमीन
  • मौजा सदमपुर की 75डिसमिल जमीन
  • मौजा जोरदाग की 52.5 डिसमिल जमीन
  • मौजा सदमपुर की 8.76 डिसमिल जमीन
  • मौजा नवादा की 14 डिसमिल आवासीय जमीन
  • मौजा बहोरनपुर की कृषि योग्य 80 डिसमिल जमीन
  • मौजा सदमपुर की 16.50 डिसमिल जमीन
  • मौजा सदमपुर की 16 डिसमिल जमीन
  • मौजा सिरकी की चार डिसमिल जमीन
  • मौजा सदमपुर की 2.07 एकड़ कृषि योग्य जमीन
  • मौजा केंटोनमेंट की आठ डिसमिल जमीन
  • मौजा नया खाप की 9.31 डिसमिल जमीन
  • मौजा केरेडारी की 42 डिसमिल जमीन
  • मौजा नया खाप की 20.69 डिसमिस ज़मीन
  • मौजा केरेडारी की 36 डिसमिल जमीन
  • मौजा हुपाड़ की 14 डिसमिल आवासीय जमीन
  • मौजा सदमपुर की 63 डिसमिल जमीन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp