Ahemdabad : अहमदाबाद विमान हादसे में 133 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. विमान के बाहर 20-25 लोग हादसे के शिकार हुए हैं. हादसे की जगह से अब तक 100 शव मिलने की सूचना है. विमान दुर्घटना में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपानी के घायल हो जाने की सूचना है.
अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर बचाव और राहत कार्यों में कई एजेंसियां शामिल हैं, घटनास्थल पर धुएं के साथ मलबा फैला हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना को भी लगाया गया है. बचाव दल ने राहत कार्य चलाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद के असरवा सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां विमान दुर्घटना में घायलों को लाया गया है
विमान हादसे में 20 से ज्यादा स्टूडेंट्स की मौत की आशंका जताई जा रही है. दरअसल BJ मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की बिल्डिंग में विमान क्रैश हुआ था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. यह शब्दों से परे हृदय विदारक है. इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं.
अहमदाबाद विमान हादसे पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने दुख जताते हुए कहा कि लंदन आने वाले इस विमान में कई ब्रिटिश नागरिक सवार थे. इसके दुर्घटनाग्रस्त होने के दृश्य विनाशकारी हैं. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे स्थिति विकसित हो रही है, मुझे अपडेट किया जा रहा है. इस अत्यंत दुखद समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं.
ब्रिटेन ने कहा है कि हमें अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की जानकारी है. हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तत्काल तथ्यों को जानने और इसमें शामिल लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं. जिन्हें अपने लोगों की चिंता है वो इस नंबर 020 7008 5000 पर कॉल करें.
विमान हादसे के बाद एअर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है. AI171 दुर्घटना को लेकर सभी विवरणों को समन्वित करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक परिचालन नियंत्रण कक्ष सक्रिय किया है. इसका नंबर 011-24610843 | 9650391859 हैं
PM Narendra Modi tweets, "The tragedy in Ahmedabad has stunned and saddened us. It is heartbreaking beyond words. In this sad hour, my thoughts are with everyone affected by it. Have been in touch with Ministers and authorities who are working to assist those affected." pic.twitter.com/HWX2yR3kZ9
— ANI (@ANI) June 12, 2025
Keir Starmer, Prime Minister of the United Kingdom, tweets, "The scenes emerging of a London-bound plane carrying many British nationals crashing in the Indian city of Ahmedabad are devastating. I am being kept updated as the situation develops, and my thoughts are with the… pic.twitter.com/8Qhu665pcx
— ANI (@ANI) June 12, 2025
#WATCH | Air India Plane Crash | Three National Disaster Response Force (NDRF) teams, comprising 90 personnel, have been moved from Gandhinagar to the plane crash site. A total of three more teams are being moved from Vadodara: NDRF
(Video Source: NDRF) pic.twitter.com/nRVULMAXk7
— ANI (@ANI) June 12, 2025
#WATCH | Gujarat: Part of the ill-fated London-bound Air India aircraft crashed into a building in Ahmedabad. Visuals from the spot.
— ANI (@ANI) June 12, 2025
Air India B787 Aircraft VT-ANB, while operating flight AI-171 from (Ahmedabad to London Gatwick) crashed immediately after takeoff from… pic.twitter.com/BfrbXFi2wP
#WATCH | Air India Plane Crash | Gujarat CM Bhupendra Patel reaches Ahmedabad's Asarwa Civil Hospital, where the plane crash injured have been brought pic.twitter.com/ynXPHdPL7b
— ANI (@ANI) June 12, 2025
Leave a Comment