Bihar : राज्य में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. हालांकि गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को बिहार">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0">बिहार
में कम कोरोना मरीज पाये गये हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 13,466 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,15,066 पहुंच गया है. राज्य में बीते 24 घंटे में 1,07,153 सैंपल की जांच की गयी है. इस तरह राज्य में संक्रमण दर भी घटकर 12.57 फीसदी हो गयी. वहीं हर दिन की तुलना में मौत के आंकड़े भी घटे हैं.
24 घंटे में 13,489 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ
राज्य में 24 घंटे में कुल 62 लोगों की मौत हुई है. अबतक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3,139 हो गया है. स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. बीते 24 घंटे में 13,489 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये. राज्य में गुरुवार को 15,126 नये मरीज मिले थे. जबकि 90 संक्रमितों की मौत हुई थी.
इस जिलें में मिले सबसे अधिक कोरोना मरीज
बिहार में सबसे अधिक कोरोना मरीज पटना में पाये जा रहे हैं. पटना में 24 घंटे में 2410 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही पटना में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 22,330 हो गया है. जबकि बेगूसराय में 488, भागलपुर में 512, गया में 517, मुजफ्फरपुर में 630, नालंदा में 548 और मुंगेर में 603 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं वैशाली में 509, वेस्ट चंपारण में 537, सीवान में 425, सारण में 509, पूर्णिया 459 और समस्तीपुर में 378 मरीजों में कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
रिकवरी दर बढ़कर 79.16 फीसदी पहुंचा
पिछले 24 घंटें में पटना के एम्स में 12 मरीजों ने दम तोड़ा. जबकि पीएमसीएच में 7 कोरोना मरीजों की जान चली गयी. इन सब के बावजूद रिकवरी दर में 1 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही रिकवरी दर बढ़कर 79.16 पहुंच गया है.
Leave a Comment