Search

अर्द्धसैनिक बलों की 137 कंपनियां पाक सीमा पर तैनाती के लिए रवाना

Lagatar Desk भारत और पाकिस्तान के बीच जारी हवाई हमलों के बीच सरकार ने अर्द्धसैनिक बलों की 137 कंपनियों के पाकिस्तान सीमा के पास रवाना करने का आदेश जारी कर दिया हैं. इनमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी की कंपनियां शामिल है. इसके साथ ही सीमा क्षेत्र के इलाकों से भारतीय लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करने का काम भी शुरु कर दिया गया है. ताकि उनके जानमाल की रक्षा की जा सके. अर्द्धसैनिक बलों के जवान लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में लगे हुए हैं. उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीती रात पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब के 15 शहरों पर हवाई हमले की तैयारी की थी. भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने पाक सेना के हवाई हमलों को हवा में ही नाकाम कर दिया. पाकिस्तान की तरफ से हवाई हमले के बाद भारतीय सेना ने लाहौर, रावलपिंडी समेत कई जगहों पर ड्रोन हमले किये. इन हमलों में पाकिस्तानी सेना का रडार और एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह नष्ट हो गया है. रावलपिंडी का क्रिकेट स्टेडियम भी ध्वस्त कर दिया गया है. विशेषज्ञ अब यह मानने लगे हैं कि दोनों देशों के बीच युद्ध करीब है. हालांकि भारत सरकार ने साफ किया है कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है. आतंकियों को हर हाल में सजा दी जायेगी.साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि भारतीय सेना पाकिस्तान के आम नागरिकों को निशाना नहीं बना रही है. लेकिन पाकिस्तानी सेना जिस तरह से आम भारतीय को निशाना बना रही है, इसका जवाब जरूर दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : अमेरिका">https://lagatar.in/america-told-its-citizens-to-leave-lahore-and-go-to-safer-places/">अमेरिका

ने अपने नागरिकों से कहा – लाहौर छोड़ें, सुरक्षित जगहों पर जाएं 
Follow us on WhatsApp