हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार का मेडिकल के बाद ईडी ने शुरू की पूछताछ
लिखा गया है पत्र में
लिखे गए पत्र में कहा गया है कि राजकीय श्रावणी मेला-2022 के अवसर पर आपके जिला इकाई वाहनी से पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति देवघर जिला में की गयी थी. श्रावणी मेला समाप्ति के पश्चात संथाल परगना डीआईजी द्वारा पुलिस निरीक्षक से लेकर आरक्षी तक को पांच दिनों का अनुमति अवकाश स्वीकृत किया गया है. जो अपने अपने जिला, इकाई वाहिनी में योगदान करने के पश्चात उपभोग करेंगे. अनुरोध है कि श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्त किये गये पुलिस पदाधिकारी और कर्मी अपने अपने जिला, इकाई, वाहिनी से पांच दिनों का अनुमति अवकाश प्रदान करेंगे.13717 पुलिस अधिकारी और जवान प्रतिनियुक्ति थे
देवघर सावन मेले की सुरक्षा के लिए सीआईडी, विशेष शाखा, एटीएस, एसीबी, जैप-1 से जैप-10, एसआईआरबी-1, झारखंड जगुआर, सीसीटीएस मुसाबनी, झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पदमा, झारखंड पुलिस अनुसंधान केंद्र हजारीबाग, जंगलवार फेयर स्कूल नेतरहाट, रांची, धनबाद, जमशेदपुर, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, चाईबासा, पलामू, लातेहार, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़, खूंटी, साहेबगंज, बोकारो, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा, सरायकेला और रेल जमशेदपुर से करीब 13717 पुलिस अधिकारी और जवान प्रतिनियुक्ति थे. मेले में 21 ओपी और 11 यातायात ओपी बनाया गया था. इसे भी पढ़ें - गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-government-arrangement-has-not-been-done-yet-to-help-the-villagers-of-kuliana-surrounded-by-water/">गालूडीह: पानी से घिरे कुलियाना के ग्रामीणों की मदद के लिए अब तक नहीं की गई है सरकारी व्यवस्था [wpse_comments_template]

Leave a Comment