Search

बोकारो में 139 मिमी कम हुई बारिश, जलस्तर खिसका, किसानों के सूखे बिचड़े

Bokaro : झारखंड में इस साल काफी कम बारिश हो रही है. जिससे धान की खेती काफी प्रभावित हो रही है. बोकारो जिले में भी इस वर्ष 139मिमी कम बारिश हुई है. बारिश नहीं होने के कारण जलस्तर खिसका जा रहा है. लोगों को पानी की होने वाली किल्लत  की चिंता सताने लगी है. बता दें कि जुलाई माह में पिछले साल 222.4 मिमी बारिश हुई थी. जबकि इस साल मात्र 88 मिमी ही बारिश हो पायी है. यानी पिछले साथ की तुलना में इस साल 139 मिमी कम बारिश हुई है. अच्छी बारिश नहीं होने के कारण किसानों के बिचड़े सूख गये हैं. जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होती दिख रही है. पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/every-day-new-corona-patients-are-being-found-in-bokaro-87-infected-patients-in-the-district/">बोकारो

में प्रत्येक दिन मिल रहे कोरोना के नये मरीज, जिले में 87 संक्रमित मरीज
इसे भी पढ़ें - बांका">https://lagatar.in/banka-police-arrested-four-naxalites-recovered-a-huge-amount-of-explosives-demanded-levy-from-teachers/">बांका

पुलिस ने चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, शिक्षकों से की थी लेवी की मांग

बारिश नहीं होने कारण कुएं, तालाब और नदी का जलस्तर हुआ कम 

बरसात के मौसम में बारिश नहीं होने के कारण तालाब, नदी , कुएं और पोखरों का भी जलस्तर कम हो गया है. गौरतलब है कि आज भी कई इलाकों के लोग इन नदी, तालाब, कुएं इत्यादि पर ही निर्भर रहते है. गार्मिणों  को गर्मी में होने वाली पानी की परेशानी अब ही से सताने लगी है.
इसे भी पढ़ें - हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-achievement-of-vinoba-bhave-university-pgdmlt-course-done-without-noc/">हजारीबाग:

विनोबा भावे विश्वविद्यालय का कारनामा : बिना NOC के ही करा दिया PGDMLT का कोर्स

जानें बोकारो के किस प्रखंड में कितनी हुई बारिश

प्रखंड बारिश
चास 96.6 मिमी
चंदनकियारी                43 मिमी
जारीडीह 102.6 मिमी
कसमार 57.5 मिमी
पेटरवार 222.5 मिमी
गोमिया 27.3 मिमी
बेरमो 83.3 मिमी
नावाडीह 54 मिमी
चंद्रपुरा 21.2 मिमी

कई प्रखंडों में अभी ही हैंड पंप बंद पड़ गये है 

बोकारों जिले के कई प्रखंडों में जलस्तर कम हो गये है. इन प्रखंडों में चास,पिंड्रजोरा, बरमसिया,चंद्रपुरा शामिल है. जलस्तर कम होने के कारण हैंड पंप बंद पड़ गये है. जिसके कारण पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो रही है. लोगों को पीने के लिए तीन किलोमीटर दूर जाकर पानी लानी पड़ रही है. इसे भी पढ़ें - सीनी">https://lagatar.in/seeni-rpf-launched-awareness-campaign-at-level-crossing-gate/">सीनी

: आरपीएफ ने लेवल क्रॉसिंग गेट पर चलाया जागरूकता अभियान

बारिश नहीं होने के कारण खेती नहीं हो पा रही

पिंड्राजोड़ा के किसान सुमन पांडेय ने बताया बारिश नहीं होने के कारण खेती नहीं हो पा रही है. खेतों में रखे बिछड़ें सूख गये है. रोपायी तक नहीं हो पायी है. खेती नहीं होने से घर चलाने में काफी दिक्कत आयेगी. नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल सिंह ने कहा कि बारिश नहीं होना चिंताजनक है.लगातार भू गर्व का जलस्तर खिसकने लगी है.इसलिए निगम यह प्रयास कर रहा है कि लोगों तक पानी पहुंचाया जाये. इसे भी पढ़ें - मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-layoff-of-452-contract-workers-of-chiria-sail-stopped-due-to-the-efforts-of-minister-joba-manjhi/">मनोहरपुर

: मंत्री जोबा मांझी के प्रयास से चिरिया (सेल) के 452 ठेका श्रमिकों की छंटनी रुकी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp