Latehar: शहर के मेन रोड में स्थित प्राचीन देवी मंडप सह काली मंदिर के 13वें वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम शनिवार से शुरू हो गया है. दो दिवसीय इस कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को कलश यात्रा से किया गया. पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर से कलश यात्रा का शुभारंभ किया. कलश यात्रा के शहर के मुख्य पथ होते हुए काली मंदिर मोड़ पहुंची. इसके बाद मुख्य पथ और मानस पथ होते हुए बाइपास चौक पहुंची. यहां से चटनाही स्थित औरंगा नदी छठ घाट पहुंची. यहां अनिल मिश्रा के द्वारा किये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों में जल भरा गया. मौके पर बतौर मुख्य यजमान सागर कुमार सप्तनीक मौजूद थे. इसके बाद कलश यात्रा पुन: बाइपास चौक और थाना चौक होते हुए मंदिर परिसर पहुंची. यहां कलशों की स्थापना कर पूजा अर्चना प्रारंभ की गयी. कलश यात्रा में पूर्व जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, त्रिभुवन पांडेय, मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार महलका, विपिन ठाकुर व सुनील शौंडिक आदि मौजूद थे. मंदिर समिति के अध्यक्ष महलका ने बताया कि 13वें वार्षिकोत्सव पर दो मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे नौ कन्या का पूजन कर भंडारा का प्रसाद वितरण किया जायेगा. उन्होंने भंडारा में भाग लेकर माता का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है. इसे भी पढ़ें – ट्रंप-जेलेंस्की">https://lagatar.in/heated-debate-between-trump-and-zelensky-russia-expressed-happiness-said-zelensky-got-a-strong-slap/">ट्रंप-जेलेंस्की
के बीच तीखी बहस, रूस ने खुशी जताई, कहा, जेलेंस्की को जोरदार तमाचा मिला… हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार: प्राचीन देवी मंडप का 13वां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम शुरू

Leave a Comment