Shambhu Kumar
Chakradharpur: चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में अब बूथों की संख्या 250 हो जाएगी. इससे पहले चक्रधरपुर में बूथों की संख्या 236 थी. पोड़ाहाट एसडीओ सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी 56 अजजा चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र श्रुति राजलक्ष्मी ने मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में 14 मतदान केंद्र बढ़ाने की जानकारी दी.
दो किलो मीटर दायरे के भीतर ही रखना है मतदान केंद्र
एसडीओ ने कहा कि 12 सौ से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों से मतदाता की संख्या कम वाले दूसरे मतदान केंद्रों में जोड़ना था या फिर नए बूथ का गठन करना था. वहीं मतदान केंद्र दो किलो मीटर दायरे के भीतर ही रखना है. ऐसी स्थिति में चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में 14 नए मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें बंदगांव प्रखंड में दो, चक्रधरपुर प्रखंड में छह और चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्र में छह मतदान नए मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
कहां कितने बढ़ेंगे मतदान केंद्र
बंदगांव प्रखंड में पहले 62 मतदान केंद्र थे, जिसमें अब दो मतदान केंद्र बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिस कारण बंदगांव प्रखंड में अब मतदान केंद्रों की संख्या 64 हो जायेगी. वहीं चक्रधरपुर प्रखंड में पहले 127 मतदान केंद्र थे, जिसमें छह बढ़ने से अब 133 हो जाएंगे और चक्रधरपुर शहरी इलाके में पहले मतदान केंद्र की संख्या 47 थी, जो बढ़ कर अब 53 हो जाएंगे.
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम पर भी हुई चर्चा
बैठक में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण एवं मतदाता सूची या विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. बैठक में कांग्रेस पार्टी की ओर से बिजय सिंह सामाड, झामुमो से अनिल उरांव, भाजपा से दुर्योधन प्रधान और आजसू से शुभम महतो उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment