Search

रांची की 14 सहकारी हाउसिंग सोसाइटी जांच के घेरे में... कैसे प्राप्त की CNT जमीन...

Ranchi: आदिवासी रैयतों को लोन के बदले गैर कानूनी तरीके से जमीन हस्तांतरण करने वाले रांची के 14 हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी की जांच प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा गठित तीन सदस्य टीम करेगी. हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी के द्वारा आदिवासी रैयतों को लोन देकर जमीन को नीलामी करने का मामला विभाग के संज्ञान में आया था. इन सोसाइटियों के द्वारा कैसे आदिवासी रैयतों से भूमि लिया गया है. इस मामले की जांच की जाएगी. दोषी पाये जाने पर मूल रैयतों को भूमि वापसी की संभावना भी बन रही है.

इसे भी पढ़ें- रांचीः">https://lagatar.in/tribal-land-grab-cooperative-societies-will-be-investigated/18463/">रांचीः

लोन देकर आदिवासियों की जमीन हड़पने वाली कोऑपरेटिव सोसाइटियों पर जांच की आंच

रांची के 14 हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसायटी पर क्या है आरोप

रांची शहर के अरगोड़ अंचल स्थित अरगोड़ा मौजा में हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी के द्वारा आदिवासी रैयत के खेती की जमीन को लोन देकर ,जमीन गिरवी रखने एवं उक्त जमीन को अन्य आदिवासियों के पास नीलाम कर पैसा वसूलने के साथ-साथ कोऑपरेटिव सोसाइटी बनाकर आदिवासी जमीन को गैर कानूनी रूप से हस्तांतरित करने का मामला है. 14 हाउसिंग सोसाइटी के द्वारा गैर कानूनी ढंग से जमीन हस्तांतरण की जांच शुरू कर दी गई है. इसे भी देखें-   

इन हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसाइटों की होगी जांच

रांची शहर के 14 सोसाइटी है जांच की जद में हैं. इन हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी कैसे आदिवासी रैयतों से खतियानी भूमि प्राप्त किया. इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है. प्रमंडलीय आयुक्त ने इसके लिए तीन सदस्य टीम का गठन भी कर दिया है. हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसाइटियों के द्वारा अरगोड़ा अंचल के अरगोड़ा मौजा की खाता नंबर खाता नंबर 66 ,36,130, 238, 223, 110, 48, 81, 86, 152, 177, 189, 195, 223, 238, 240 एवं 268 खातों की जमीन का हस्तांतरण की जांच करेगी. वहीं खाता संख्या 268 की भूमि गैरमजरूआ भी होने का मामला है. जिसे विशाल सहकारी गृह निर्माण लिमिटेड के द्वारा विकसित किया गया है. कौन- कौन कोऑपरेटिव सोसाइटी हैं जांच की जद में
  • अरगोड़ा मौजा का खाता नंबर 66- रूपम सहकारिता गृह निर्माण समिति
  • अरगोड़ा मौजा का खाता नंबर 36- हिल व्यू गृह निर्माण समिति
  • अरगोड़ा मौजा का खाता नंबर 36- मौर्य बिहार होम प्राइवेट लिमिटेड
  • अरगोड़ा मौजा का खाता नंबर- 130-विशाल सहकारिता गृह निर्माण समिति
  • अरगोड़ा मौजा का खाता नंबर 130,86,177- जय भवानी सहकारिता गृह निर्माण समिति
  • अरगोड़ा मौजा का खाता नंबर 138,238- हिल व्यू सहकारी गृह निर्माण समिति लिमिटेड
  • अरगोड़ा मौजा का खाता न. 123- रांची प्लानर्स कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी
  • अरगोड़ा मौजा का खाता नंबर 110- लिवस सहकारी गृह निर्माण समिति
  • अरगोड़ा मौजा का खाता नंबर 48- देविका कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड
  • अरगोड़ा मौजा का खाता नंबर 81- जर्मन मिशन गृह निर्माण समिति
  • अरगोड़ा मौजा का खाता नंबर 110- लिवेश सहकारी गृह निर्माण लिमिटेड
  • अरगोड़ा मौजा का खाता नंबर 152,223,240- रांची प्लानिंग कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी
  • अरगोड़ा मौजा का खाता नंबर 189,195 लभेम सहकारिता गृह निर्माण समिति
  • अरगोड़ा मौजा का खाता नंबर 168- (गैरमजरूआ) विशाल सहकारी गृहनिर्माण लिमिटेड
   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp