Ramgarh : वर्ष 2022 के पहले दिन रामगढ़ जिले के अलग-अलग प्रखंडों में 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. हालांकि 31 दिसंबर को भी जिले में 17 संक्रमित मरीज पाये गये थे. इस तरह जिले के कुल आकड़ों की बात करें तो अब तक जिले में कुल 45 संक्रमित मरीज हो चुके हैं. शनिवार को मिलने वाले 14 मरीजो में मांडू प्रखंड में 13 और रामगढ़ प्रखंड में 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा सभी मरीजों के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/yy1-750x375.jpg"
alt="" width="750" height="375" />
इसे भी पढ़ें – लाइसेंस">https://lagatar.in/license-revoked-12000-ngos-including-jamia-millia-will-not-be-able-to-take-foreign-donations/">लाइसेंस
निरस्त, जामिया मिलिया समेत 12000 NGO नहीं ले सकेंगे विदेशी चंदा [wpse_comments_template]
Leave a Comment