Ranchi: झारखंड सरकार ने 14 आईएएस अफसरों का तबादला किया है. इसे लेकर कार्मिक,प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके अनुसार, खान निदेशक अमित कुमार को रांची नगर निगम का नया नगर आयुक्त बनाया गया है. जबकि अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अपर सचिव अजय नाथ झा को प्रोन्नति देते हुए उन्हें नया आदिवासी कल्याण आयुक्त बनाया गया है. उन्हें आदिवासी महोत्सव के सफल आयोजन का उपहार मिला है. नाम कहां थे कहां गए अरवा राजकमल वेटिंग फॉर पोस्टिंग निदेशक खान, अतिरिक्त प्रभार निदेशक उद्योग अमित कुमार निदेशक खान नगर आयुक्त रांची नगर निगम संजय सिन्हा डीडीसी गोड्डा निदेशक कृषि शशि प्रकाश अपर सचिव स्वास्थय विभाग निदेशक समाज कल्याण संदीप सिंह वेटिंग फॉर पोस्टिंग मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जेएसएलपीएस भुवनेश प्रताप सिंह निदेशक समाज कल्याण मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जैप आईटी घोलप रमेश गोरख संयुक्त सचिव ग्रामीण कार्य संयुक्त सचिव वित्त अजय नाथ झा अपर सचिव आदिवासी कल्याण आदिवासी कल्याण आयुक्त सूरज कुमार मुख्य कार्यपालक जेएएसएलपीएस निबंधक सहयोग समितियां सुशांत गौरव वेटिंग फॉर पॉस्टिंग निदेशक खेलकूद फैज अक अहमद मुमताज वेटिंग फॉर पोस्टिंग उत्पाद आयुक्त भोर सिंह यादव वेटिंग फॉर पोस्टिंग वाणिज्य कर आयुक्त माधवी मिश्रा वेटिंग फॉर पोस्टिंग एमडी जीआईआईडीसीओ आदित्य रंजन वेटिंग फॉर पोस्टिंग निदेशक पशुपालन इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/police-officer-shashank-kumar-kumar-who-was-posted-at-lalpur-police-station-of-ranchi-committed-suicide-it-was-alleged-that-he-had-started-sexual-exploitation-on-the-pretense-of-marriage/">रांची
के लालपुर थाना में पदस्थापित रहे दारोगा शशांक कुमार कुमार ने की आत्महत्या, शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने लगा था आरोप [wpse_comments_template]

झारखंड में 14 IAS का तबादलाः अमित कुमार बने रांची नगर निगम के आयुक्त, अजय नाथ झा बने नए आदिवासी कल्याण आयुक्त, देखें लिस्ट

Leave a Comment