Search

झारखंड के 14 एमपी ने 2942 और छह राज्यसभा सांसदों ने 1056 सवाल पूछे

  • विजय हांसदा और गीता कोड़ा का अटेंडेंस सबसे कम
  • सवाल पूछने में पीछे रहे सुनील सोरेन और विजय हांसदा
  • राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने सबसे अधिक 660 सवाल पूछे
Ranchi : झारखंड के 14 लोकसभा सांसदों ने कुल 2942 सवाल पूछे. इसमें सबसे कम अटेंडेंस विजय हांसदा और गीता कोड़ा का रहा. विजय हांसदा की सदन में उपस्थिति 65 फीसदी ही रही. जबकि गीता कोड़ा की उपस्थित 69 फीसदी रही. वहीं चंद्रप्रकाश चौधरी की 73 फीसदी ही उपस्थिति रही. वहीं राज्य के छह राज्यसभा सांसदों ने कुल 1056 सवाल पूछे. इसमें सबसे अधिक धीरज प्रसाद साहू ने 660 साल पूछे. राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की उपस्थिति सबसे कम रही. उनकी उपस्थिति सिर्फ 39 फीसदी ही रही.

विद्युत वरण महतो ने सबसे अधिक सवाल पूछे

बीजेपी सांसद विद्युत वरण महतो ने सबसे अधिक सवाल पूछे. विद्युत ने 616 सवाल पूछे. जबकि बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने एक भी सवाल नहीं पूछा. सुनील सोरेन सिर्फ 10 बार ही डिबेट में शामिल हुए. विजय हांसदा ने सिर्फ 27 सवाल ही पूछे हैं. क्या है संसद में झारखंड के सांसदों का रिपोर्ट कार्ड विद्युत वरण महतो उपस्थितिः 89 फीसदी डिबेटः 83 सवालः 616 सुनील सिंह उपस्थितिः 95 फीसदी डिबेटः 64 सवालः 418 निशिकांत दुबे उपस्थितिः 95 फीसदी डिबेटः 188 सवालः 360 वीडी राम उपस्थितिः 89 फीसदी डिबेटः 76 सवालः 308 गीता कोड़ा उपस्थितिः 69 फीसदी डिबेटः 14 सवालः 269 जयंत सिन्हा उपस्थितिः 90 फीसदी डिबेटः 37 सवालः 260 संजय सेठ उपस्थितिः86 फीसदी डिबेटः 73 सवालः 202 चंद्रप्रकाश चौधरी उपस्थितिः 73 फीसदी डिबेटः 14 सवालः 160 पीएन सिंह उपस्थितिः 88 फीसदी डिबेटः 18 सवालः 118 सुदर्शन भगत उपस्थितिः 94 फीसदी डिबेटः 31 सवालः 107 अन्नपूर्णा देवी उपस्थितिः 79 फीसदी डिबेटः 31 सवालः 97 विजय हांसदा उपस्थितिः 65 फीसदी डिबेटः 13 सवालः 27 सुनील सोरेन उपस्थितिः 92 फीसदी डिबेटः 10 सवालः 00 ऐसी है राज्यसभा सांसदों की परफॉरमेंस आदित्य प्रसाद साहू उपस्थितिः 96 फीसदी डिबेटः 07 सवालः 68 दीपक प्रकाश उपस्थितिः 91 फीसदी डिबेटः 47 सवालः 189 धीरज प्रसाद साहू उपस्थितिः 66 फीसदी डिबेटः 04 सवालः 660 महुआ माजी उपस्थितिः 85 फीसदी डिबेटः 36 सवालः 39 समीर उरांव उपस्थितिः 85 फीसदी डिबेटः 48 सवालः 100 शिबू सोरेन उपस्थितिः 39 फीसदी डिबेटः 00 सवालः 00 [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp