रद्द ट्रेनों की सूची - शालीमार-भोजुडीह-शालीमार एक्सप्रेस (20 मई) - खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (19-25 मई) - मयनापुर-बांकुरा-मयनापुर मेमू (19-25 मई) - खड़गपुर-आद्रा-खड़गपुर मेमू (19-25 मई) - आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू (19-25 मई) - झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू (19-25 मई) - आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू (19-25 मई)
इन ट्रेनों का रूट डाइवर्ट - टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (25 मई) : चांडिल, गुंडाविहार, मुरी होकर चलाई जायेगी. - हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस (25 मई) : कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर और खड़गपुर होकर चलेगी.
शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन वाली ट्रेनें - मिदनापुर-आद्रा-मिदनापुर मेमू (20 मई): सिर्फ गरबेटा स्टेशन तक चलेगी. - खड़गपुर-गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस (20 मई): आद्रा स्टेशन तक जायेगी. - टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू (19-25 मई): आद्रा स्टेशन तक चलाई जायेगी.इसे भी पढ़ें : स्वास्थ्य">https://lagatar.in/health-insurance-scheme-last-chance-for-jharkhand-police-officers-and-personnel-to-apply-till-25th/">स्वास्थ्य
बीमा योजना : झारखंड पुलिसकर्मियों को 25 तक आवेदन का अंतिम मौका