Jamshedpur : भीषण गर्मी के बीच दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन के रेल यात्रियों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ेगा. दरअसल चक्रधरपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत होने वाले विकासात्मक कार्य को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 12 जून को इस मार्ग को होकर चलने वाली 14 पैसेंजर ट्रेन को रद कर दिया है और कई एक्सप्रेस ट्रेनों के संक्षिप्त यात्रा समाप्त और शुरू करने की अधिसूचना जारी की है.
12 जून को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
ट्रेन संख्या 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 08167/08168 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू स्पेशल
ट्रेन संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 18125/18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 18107/18108 राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया
ट्रेन संख्या 18117/18118 राउरकेला-गुनुपुर-राउरकेला राज्य रानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 08163/08164 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर
संक्षिप्त यात्रा समाप्त और शुरू होने वाली ट्रेन
-हावड़ा से 12 जून को खुलने वाली ट्रेन संख्या 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस अपनी यात्रा चक्रधरपुर में समाप्त करेगी और वही रेक 12 जून को ट्रेन संख्या 22862 के मार्ग में चक्रधरपुर से हावड़ा तक पैसेंजर स्पेशल के रूप में काम करेगी.
· 12 जून को कांटाबांजी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस झारसुगुड़ा में समाप्त हो जाएगी और 12 जून को वही रेक ट्रेन संख्या 12871 के मार्ग में झारसुगुड़ा से टिटलागढ़ तक पैसेंजर स्पेशल के रूप में चलेगी.
. आरा से 11जून को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13288 आरा-दुर्ग एक्सप्रेस अपनी यात्रा राउरकेला में समाप्त करेगी और 12 जून को राउरकेला से यही रैक ट्रेन संख्या 13287 एक्सप्रेस के रूप में राउरकेला से आरा के लिए प्रस्थान करेगी
. 12 जून को 13288/13287 एक्सप्रेस की सेवा राउरकेला-दुर्ग-राउरकेला के बीच रद्द रहेगी.
. पुरी से 11 जून को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस अपनी यात्रा को संबलपुर में समाप्त करेगी. 12 जून को वहीं से इस रैक को ट्रेन संख्या 18451 एक्सप्रेस के रूप में पुरी के लिए प्रस्थान किया जाएगा. ट्रेन संख्या 18452/18451 एक्सप्रेस की सेवा संबलपुर-हटिया-संबलपुर के बीच रद्द रहेगी.
· 12 जून को ट्रेन संख्या 20836/20835 पुरी-राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा झारसुगुड़ा में समाप्त हो जाएगी.
· 12 जून को संबलपुर से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस वाली यात्रा और 11 जून को गोरखपुर से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस अपनी यात्रा हटिया से शुरू होगी.
.12 जून को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 05.45 बजे के बजाय दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी.