Search

पीएम आवास तो नहीं बना, पर उसके लिए खोदे गड्ढे में डूबने से 14 वर्षीय किशोर की हो गई मौत

Jamshedpur: बिरसा नगर थाना क्षेत्र में पीएम आवास बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भर  गया जिसकी वजह से 14 वर्षीय किशोर की डूब कर मौत हो गई. घटना गुरूवार को दोपहर करीब 12:30 बजे हुई. किशोर का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इस दौरान मृतक की पहचान बिरसा नगर जोन नंबर 2 डी के निवासी विप्लव राहा के 14 वर्षीय पुत्र विष्णु राहा के रूप में की गई.

दोस्तों के साथ नहाने गया गया था मृतक

परिजनों को सूचित कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता विप्लव राहा ने विष्णु की मौत का कारण ठेकेदार की लापरवाही को बताया है. उन्होंने कहा कि अगर ये गड्ढा तालाब नहीं बनता तो आज उनके बेटे की मौत नहीं होती. उन्होंने बताया कि बुधवार को विष्णु अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने के लिए घर से निकला था और फिर घर वापस नहीं लौटा. उन्होंने काफी खोजबीन की, पर वह नहीं मिला. गुरूवार को सूचना मिली कि विष्णु राहा का शव मिला है. स्थानीय लोगों के अनुसार पीएम आवास बनाने के लिए ठेकेदार द्वारा किया गया गड्ढे, तालाब का रूप ले चुका है. जैसे ही बारिश होती है,गड्ढा पानी से जाता है. जहां बच्चे नहाने के लिए जाते हैं, जो उनके लिए यह जानलेवा सिद्ध हो रहा है. इसे भी पढ़ें-टाटा">https://lagatar.in/ujjwal-chakraborty-appointed-as-md-of-jcapcpl-company-of-tata-steel/86402/">टाटा

स्टील के जेसीएपीसीपीएल कंपनी के एमडी बने उज्ज्वल चक्रवर्ती
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp