Search

सांप काटने से 14 वर्षीय प्राची शर्मा हुई गंभीर

तुरंत चिकित्सा मिलने से टल गया  जान का खतरा
Ganwa (Giridih). : गावां थाना क्षेत्र के बिरने गांव निवासी वरुण कुमार की पुत्री प्राची शर्मा 14 वर्षीय को 11 सितंबर की देर रात सांप ने डंस लिया. इससे वह बीमार हो गई. उसका इलाज गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. परिजनों ने बताया कि वह अपने रूम में पलंग पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी. वह जैसे ही नीचे जमीन पर पांव रखी कि सांप ने पैर में डंस लिया. घटना के बाद परिजनों उसे इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिए. जहां डॉ हब्बीबुल्लाह खान ने उसका उपचार किया. वह खतरे से बाहर बताई जाती है. यह">https://lagatar.in/giridih-giridih-ranchi-intercity-train-with-wisdom-coach-inaugurated/">यह

भी पढ़ें:  गिरिडीह : विस्डोम कोच वाली गिरिडीह-रांची इंटरसिटी ट्रेन का शुभारंभ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp