- 2020 की योजना, 14,195 खेल मैदान बनने थे
- ग्रामीण इलाकों में 10,788 खेल मैदान के लिए जारी की गयी राशि
Ranchi : ग्रामीण इलाकों में खेलों के विकास और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने वर्ष 2020 में गांव व पंचायत स्तर पर खेल का मैदान तैयार करने की योजना तैयार की थी. मैदान का निर्माण वन भूमि में किया जाना था. इस योजना के तहत 14,195 गांव व पंचायतों में खेल का मैदान बनाने का लक्ष्य निर्धारित था. इस लक्ष्य को दो फेज में पूरा करना था.सरकार ने 10,788 गांव व पंचायतों में खेल मैदान तैयार करने के लिए भी राशि जारी कर दी थी. योजना के चार साल बीतने के बाद भी इस योजना के तहत सिर्फ 5434 गांव व पंचायतों में ही खेल मैदान तैयार किया जा सका है. यानी लक्ष्य के मुकाबले सिर्फ 40 प्रतिशत ही काम हो पाया है.
खेलों को प्रोत्साहित करने की महत्वकांक्षी योजना भी अधर पर लटकी
जानकारी के मुताबिक, आठ जिलों (रांची, लोहरदगा, धनबाद, लातेहार, कोडरमा, चतरा, गोड्डा और साहिबगंज) में खेल मैदान बनाने का काम संतोषजनक है. लेकिन अन्य जिलों में स्थिति संतोषजनक नहीं है. खेल मैदान का निर्माण मनरेगा योजना के तहत कराया जाना है. ताकि गांवों में लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सके. खेल मैदान बनाने की रफ्तार धीमी रहने के कारण ग्रामीण इलाकों के युवाओं को खेलने की जगह नहीं मिल पा रही है. इस कारण ग्रामीण इलाकों में खेलों को प्रोत्साहित करने की महत्वकांक्षी योजना भी अधर पर लटकती नजर आने लगी है.
Leave a Reply