बीते 24 घंटे में 41 हजार मरीज हुए स्वस्थ
भारत में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 9.28 फीसदी पर पहुंच गयी. इन सब के बीच एक अच्छी खबर ये कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 40,895 मरीज ठीक हुए हैं. जिससे देशभर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,44,12,740 हो गई है. वहीं अबतक 150.06 करोड़ डोज वैक्सीन की लगी है. अब देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,53,68,372 हो गयी है. https://twitter.com/ANI/status/1479665735462912007केवल पांच राज्यों में एक लाख से ज्यादा केस
चिंता वाली बात यह है कि सिर्फ पांच राज्यों में ही कोरोना के मामले एक लाख के करीब पहुंच गये हैं. सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. जहां पिछले 24 घंटे में 40,925 नये मरीज पाये गये हैं. इसके बाद पश्चिम बंगाल में 18,213, दिल्ली में 17,335, तमिलनाडु में 8,981 और कर्नाटक में 8,449 नये मामले दर्ज किये गये हैं. https://twitter.com/AHindinews/status/1479670942401916933देशभर में ओमिक्रॉन के 3,071 मामले
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी तेजी से पांव पसार रहा है. देशभर में ओमिक्रॉन के अबतक कुल 3,071 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1,203 मरीज ठीक हो चुके हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में दर्ज किये जा रहे हैं. यहां अब तक 876 केस सामने आये हैं. जिनमें से 381 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
इसे भी पढ़े ; लगातार">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-for-the-sixth-consecutive-week-reserves-remained-at-633-billion/">लगातारछठे सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में आयी कमी, 633.614 अरब डॉलर रह गया भंडार [wpse_comments_template]

Leave a Comment