Search

स्कूली शिक्षा विभाग में अफसरों के 147 पद होंगे सृजित

Ranchi: राज्य सरकार ने स्कूली शिक्षा विभाग में कुल 147 पद सृजन करने का निर्णय लिया है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई प्रशासी पदवर्ग समिति की बैठक में पद सृजन की अनुशंसा की गई है. इसमें कहा गया है कि सृजित पदों के लिए झारखंड अवर शिक्षा सेवा नियमावली, 2023 द्वारा स्वीकृत पे-लेवल (वेतनमान/ ग्रड पे) अंतिमरूपेण प्रभावी होगा. इसे भी पढे़ं - ऑपरेशन">https://lagatar.in/air-marshal-bharti-played-an-important-role-in-operation-sindoor-jhunni-kalan-village-of-purnia-is-in-the-news/">ऑपरेशन

सिंदूर में एयर मार्शल भारती की अहम भूमिका, पूर्णिया का झुन्नी कलां गांव सुर्खियों में

जैक में डिप्टी सेक्रेट्री के दो पद होंगे स्वीकृत

झारखंड अधिविद्य परिषद्(जैक) में डिप्टी सेक्रेट्री के दो पदों के सृजन की अनुशंसा की गई है. सहायक शिक्षा अधीक्षक (स्थापना एवं विधि अनुश्रवण एवं निरीक्षण) के लिए सबसे अधिक 48 पदों के सृजन की अनुशंसा की गई है. सहायक शिक्षा अधीक्षक (आधारभूत संरचना अनुश्रवण एवं निरीक्षण) के लिए 24, सहायक शिक्षा पदाधिकारी (स्था. एवं विधि अनुश्रवण एवं निरीक्षण) के लिए 24 और सहायक शिक्षा पदाधिकारी (आधारभूत संरचना अनुश्रवण एवं निरीक्षण) के लिए 24 पद सृजन की अनुशंसा की गई है. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/supreme-court-reprimanded-high-court-judges-expressed-displeasure-over-taking-frequent-breaks/">

 सुप्रीम कोर्ट की हाईकोर्ट जजों को फटकार, बार-बार ब्रेक लेने पर जताई नाराजगी
Follow us on WhatsApp