सिंदूर में एयर मार्शल भारती की अहम भूमिका, पूर्णिया का झुन्नी कलां गांव सुर्खियों में
जैक में डिप्टी सेक्रेट्री के दो पद होंगे स्वीकृत
झारखंड अधिविद्य परिषद्(जैक) में डिप्टी सेक्रेट्री के दो पदों के सृजन की अनुशंसा की गई है. सहायक शिक्षा अधीक्षक (स्थापना एवं विधि अनुश्रवण एवं निरीक्षण) के लिए सबसे अधिक 48 पदों के सृजन की अनुशंसा की गई है. सहायक शिक्षा अधीक्षक (आधारभूत संरचना अनुश्रवण एवं निरीक्षण) के लिए 24, सहायक शिक्षा पदाधिकारी (स्था. एवं विधि अनुश्रवण एवं निरीक्षण) के लिए 24 और सहायक शिक्षा पदाधिकारी (आधारभूत संरचना अनुश्रवण एवं निरीक्षण) के लिए 24 पद सृजन की अनुशंसा की गई है. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/supreme-court-reprimanded-high-court-judges-expressed-displeasure-over-taking-frequent-breaks/">सुप्रीम कोर्ट की हाईकोर्ट जजों को फटकार, बार-बार ब्रेक लेने पर जताई नाराजगी