जिले में बनाए गए हैं कुल 1581 मतदान केंद्र, तैयारी पूरी
Bokaro : गिरिडीह व धनबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान शनिवार को होगा. बोकारो जिला दोनों संसदीय क्षेत्रों में बंटा है. जिले के कुल 1487863 मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 768377 पुरुष, 716839 महिला, 34 अन्य मतदाता व 2613 सेवा मतदाता शामिल हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इसके लिए जिले में कुल 1581 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है. सेक्टर 8 बी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. शुक्रवार को डिस्पैच सेंटर से ईवीएम-वीवीपैट व अन्य सामग्री लेकर 1581 पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हुईं. ईवीएम-वीवीपैट के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी व मतदानकर्मी अपनी-अपनी टीम के साथ बूथों व ठहराव स्थल की ओर रवाना हुए.
चुनाव के सफल संचालन के लिए 25 जोनल मजिस्ट्रेट, 204 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 237 माइक्रो ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किए गए हैं. जिले में 7 यूनिक मतदान केंद्र, 8 पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र, 8 युवा मैनेज्ड मतदान केंद्र, 23 महिलाओं से संचालित मतदान केंद्र व 37 पर्दानशी (महिला पी टू व पी थ्री) मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
डिस्पैच सेंटर पर मुस्तैद रहे डीसी व अन्य अधिकारी
मतदान कर्मियों की रवानगी के समय डिस्पैच सेंटर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो की डीसी विजया जाधव, डीडीसी संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, समेत सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाची पदाधिकारी आदि मुस्तैद रहे. अधिकारियों ने अपनी देख-रेख में मतदान कर्मियों को बूथों के लिए रवाना किया.
यह भी पढ़ें : धनबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान कल, पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना
[wpse_comments_template]