सभी बैंकों की 6.66 फीसदी होगी हिस्सेदारी
यह नये नियम इस साल शुरू हो सकती है. इस पर सभी बैंक की सामान्य हिस्सेदारी 6.66 फीसदी होगी. इस टेक्नोलॉजी को इस तरह डिजाइन किया गया है कि भविष्य में कोई भी बैंक इसमें आसानी से जुड़ सकें. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/minor-mineral-policy-will-be-implemented-soon-in-jharkhand/92819/">झारखंडमें जल्द लागू होगी माइनर मिनरल पॉलिसी, 36 खनिज लघु श्रेणी में होंगे शामिल
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से पेपर वर्क होगा कम
इससे पेपर वर्क काफी कम हो जायेगा. साथ ही ट्रांजैक्शन प्रोसेस में समय भी कम लगेगा. इसके अलावा हर तरह का ट्रांजैक्शन ऑन रिकॉर्ड और सिक्यॉर्ड होगा. यह मध्यम और लघु-स्तरीय उद्यमों यानी एमएसएमई के लिए एक वरदान हो सकता है.इनवॉयस को आसानी से टोकन में किया जा सकेगा कंवर्ट
अगर Letters of Credit को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी आधारित टोकन के रूप में जारी किया जाता है तो प्रॉसेस में लगने वाला समय घट जाएगा. इसके अलावा ह्यूमन एरर की गुंजाइश नहीं रहेगी. साथ ही फ्रॉड की संभावना भी नहीं रहेगी. इस टेक्नोलॉजी की मदद से बेसिक इनवॉइस को टोकन के रूप में कंवर्ट कर दिया जायेगा. इसी टोकन का इस्तेमाल पेमेंट के लिए किया जायेगा. इसे भी पढ़े : योग">https://lagatar.in/on-yoga-day-bjp-leaders-practiced-yoga-ministers-and-ruling-leaders-performed-rituals-with-best-wishes/92792/">योगदिवस पर बीजेपी नेताओं ने किया योगाभ्यास, सत्ताधारी नेताओं ने शुभकामनाओं से की रस्म अदायगी
एमएसएमई और बिजनेस मैन के लिए लाभदायक
Letters of Credit बिजनेस के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यह बैंक द्वारा जारी किया जाता है. जब कोई बैंक एलसी जारी करता है तो वह जारी विक्रेता यानी सेलर को वादा करता है कि बायर उसके पैसे का भुगतान समय पर कर देगा. यदि बायर या खरीदार भुगतान नहीं कर पाता है तो बैंक उस बकाया का भुगतान करता है.क्रिप्टोकरेंसी मार्केट इसी टेक्नोलॉजी पर है आधारित
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को अपनाने से कई तरह की समस्या का समाधान होगा. इस ब्लॉकचेन तकनीक की मदद से एक ही चालान पर दो एलसी जारी करने जैसी धोखाधड़ी को आसानी से रोका जा सकता है. यह वहीं टेक्नोलॉजी है जिस पर बिटकॉइन, इथीरियम, डोजिक्वॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी आधारित है. पिछले एक साल में काफी तेजी बढ़ी है. इसे भी पढ़े : Crypto">https://lagatar.in/selling-in-the-crypto-currency-market-today-the-holding-of-bitcoin-is-decreasing-rapidly/92782/">CryptoCurrency मार्केट में आज बिकवाली, तेजी से घट रही है Bitcoin की होल्डिंग