बोकारो : जिले के चास प्रखंड स्थित पिंड्राजोरा में 18 नवंबर से 15 दिवसीय औद्योगिक प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया. इस शिविर में विभिन्न प्रकार की सजावट सामग्री तैयार करने के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीडीएम पील मोहन बिगो व एलडीएम राजेश कुमार ने किया. इस अवसर पर राजेश कुमार ने कहा कि सजावट की सामग्री बनाने के कारोबार शुरू करने पर बैंक लोन भी देता है. उन्होंने कहा कि नाबार्ड के इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को 50 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : एग्यारकुंड">https://lagatar.in/government-organized-in-vrindavanpur-of-agyarkund-at-your-doorstep/">एग्यारकुंड
के वृन्दावनपुर में आयोजित हुआ सरकार आपके द्वार [wpse_comments_template]
15 दिवसीय औद्योगिक प्रशिक्षण शिविर शुरू

Leave a Comment