Search

झारखंड का 15 जिला हुआ कोरोना मुक्त, राज्य में एक्टिव केस 100 से कम

Ranchi : झारखंड में कोरोना का संक्रमण अब ढलान पर है. तीसरे लहर के संक्रमण के दौरान एक वक्त ऐसा भी था जब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 30 हजार के पार कर चुकी थी. 14 जनवरी को राज्य भर में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 33189 पर पहुंच गया था. यह कोरोना का पिक था. लेकिन बदलते हालात के साथ अब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 100 से कम हो गयी है. राज्यभर में कोरोना के मात्र 94 मरीज है. जबकि राज्य के 15 जिले देवघर, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहेबगंज, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. इसे भी पढ़ें - अमित">https://lagatar.in/amit-mandal-raised-the-issue-of-irregularity-in-distribution-of-clothes-in-godda/">अमित

मंडल ने उठाया गोड्डा में पोशाक वितरण में अनियमितता का मामला

जानिए किस जिले में कितने सक्रिय

बोकारो-06, चतरा-03, देवघर-00, धनबाद-09, दुमका-00, पूर्वी सिंहभूम-02 गढ़वा-00, गिरिडीह-00, गोड्डा-00, गुमला-00, हजारीबाग-00, जामताड़ा-05,  खूंटी-04, कोडरमा-00, लातेहार-18, लोहरदगा-09, पाकुड़-00, पलामू-00, रामगढ़-00, रांची-38, साहिबगंज-00, सरायकेला-00, सिमडेगा-00 और पश्चिमी सिंहभूम-00 मरीज है. इसे भी पढ़ें - सीपी">https://lagatar.in/cp-singh-said-pure-drinking-water-had-to-reach-all-the-houses-in-2019-not-yet-reached-the-minister-replied/">सीपी

सिंह ने कहा- 2019 में सभी घरों तक पहुंचना था शुद्ध पेयजल, अब तक नहीं पहुंचा, मंत्री ने दिया जवाब

मंगलवार को मिले 16 नए संक्रमित

वहीं चिकित्सकों की मानें तो राज्य में कोरोना अब खत्म होने की कगार पर है. मंगलवार को विभिन्न जिलों में 16 नए संक्रमित मरीज मिले. जब इसी दिन 41 लोगों कोरोना से ठीक हुए हैं. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/lagatar-jamshedpur-shubham-is-repenting-after-getting-an-fir-of-bike-theft-in-sakchi-police-station-if-asked-lets-abuse-him/">जमशेदपुर

: साकची थाने में बाइक चोरी की एफआइआर कराकर पछता रहे हैं शुभम, पूछने पर आइओ करते हैं गाली-गलौज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp